• सितंबर में 5 पर झपट्टा मारा : दो को भी रिकार्ड में लेने की होगी कवायद
  • आक्सीजन लेविल असंतुलित होने से दो युवक L-2 में लाए गए

मिर्जापुर । पूरे देश में बेलगाम हुआ कोरोना जिले में भी हेकड़ी दिखाने लगा है। इसी सितंबर महीने 5 लोगों को मौत के पंजे में धर दबोचा जिसमें 2 पिछले दिनों कोरोना के ग्रास बने पर सरकारी रिकार्ड में नहीं आ सके जबकि पिछले दो दिनों 16 एवं 17 सितंबर को कोरोना की ज्वाला में झुलस कर जान देने वालों को शुक्रवार, 18 को सरकारी रिकार्ड में लिया जाएगा। इसी बीच कामधेनु सरिया बनाने वाली चुनार की फैक्ट्री के दो युवक पाजिटिव आए हैं जिसमें एक का आक्सीजन लेविल असंतुलित होने की वजह से L-2 ट्रामा सेंटर में दाखिल किया गया है जबकि चुनार अस्पताल के प्रभारी की गाड़ी चलाने वाला युवक भी ट्रामा सेंटर में गुरुवार को ही एडमिट किया गया है।

दो मृत

कछवा स्थित अस्पताल में मृत व्यक्ति प्रयागराज में भर्ती था। उसका ID (पता) प्रयागराज का ही है। उसकी रिश्तेदार महिला कछवा में नर्स है। उसने अपनी देखरेख में इलाज के लिए बुला लिया था । जिसकी मृत्यु 16/9 को हो गई। इस व्यक्ति को किस जिले का माना जाए, इसको लेकर पेंच फंस गई। इसलिए 17/9 तक उसे जिले की मृतक-सूची में नहीं लिया जा सका। इस पर 18/9 को उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद निर्णय लेने की बात बताई जा रही है।

दूसरा मृतक

दूसरे मृतक का मामला स्पष्ट है। कछवा का निवासी दूसरा व्यक्ति वाराणसी के हेरिटेज में भर्ती था। 17/9 को हेरिटेज से PGI, लखनऊ जा रहा था । रास्ते में मृत्यु हो गई। देर रात सूचना आने से 18/9 की मृतक सूची में उसका नाम दर्ज होगा।

जो दर्ज नहीं हो सके

सक्तेशगढ़ आश्रम के मिश्रा बाबा और नगर के घण्टाघर के मिष्ठान्न व्यवसाई प्रकाश मोदनवाल की मृत्यु कोरोना से हुई। लेकिन इन दोनों का नाम सूची में नही आ सका । इस महीने रतनगंज के शिक्षक मजहर अली को लेकर कुल 5 लोग कोरोना के क्रूर पंजे में फंस चुके है।

दो L-2 में

17/9 को चुनार में स्थित महामाया कम्पनी के नीलेश शुक्ला (चुनार) और आफताब (रामनगर) नामक युवक पॉजिटिव हुए। नीलेश का आक्सीजन लेविल असंतुलित था लिहाजा उसे ट्रामा सेंटर में तथा होम क्वारन्टीन में रहे संजय सोनकर नामक युवक को जब कुछ असुविधा बढ़ी तब वह ट्रामा सेंटर में दाखिल हुआ। संजय प्राइवेट गाड़ी चलाता है और अस्पताल के डॉक्टर ही उसकी सवारी करते हैं। 17/9 को आए 21 पाजिटिव में किशोर उम्र 15, 18 वर्ष की दो लड़कियां पाजिटिव है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here