5 अगस्त 2020 का दिन भारत के इतिहास में एक नया कीर्तीमान स्थापित हुआ हैं। एक तरफ जहां अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्री राम के मन्दिर का निर्माण का मार्ग प्रस्तत हुआ वही मैक्सिकों की धरती पर काीशी विश्वानाथ मन्दिर की स्थापना का संकल्प पूरा हुआ। मैक्सिकों निवासी विश्वेअवर दास जी (Carlos Morales Serraano) और ललिता जी (Lilia Itzae) द्वारा सतुआ बाबा के आशिर्वाद से काशी के प्रकाण्ड विद्वान डॉ दीपेश उपाध्याय द्वारा मुख्य पूजन दूरभास के माध्यम से सपन्न कराया गया। यह कार्य किसी धर्म के लिये नही अपितु व्यक्ति के जीवन  को शान्त औऱ सौहार्द से जीने का सनातन धर्म का उद्घोष हैं।

हम यहां यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि व्यक्ति निमित्त मात्र है। परमपिता परमेश्वर हर व्यक्ति के हृदय में वास करता हैं और वही व्यक्ति को अच्छे मार्ग पर ले जाने की प्रेरणा देता हैं।

इस भूमि पूजन का लाईव प्रसारण मैक्सिको सहित भारत मे अवलोकन किया गया। इसका श्रेय वाराणसी डीवाईन सर्विसेज को जाता है। जिनके अथक प्रयास से यह पुनित कार्य सम्पन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here