Total Samachar मर्दो के छाती देखकर कैसे पहचाने उनके स्वभाव…..

0
257

 

शास्त्र के अनुसार मर्दो की छाती देख कर ही पता लग जाता हैं मर्दो का स्वभाव…

 

वैदिक काल से ही शास्‍त्रों में ज्योतिष विद्या पर लागातर शोध होते चला आ रहे हैं। वैदिक काल में ही इन्सान के शरिर के हर अंग, आचार विचार, चाल चलन, ग्रह नक्षत्र सबके बारे में हुए शोध से कई आश्यर्च जनक बातें सामने आई हैं। उन्ही से आज हम आपके पुरूषों के बारे में एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं हैं जिससे कि आप पुरूष के बारे में कई जानकारीयां आसानी से पा सकते हैं। आपकों बता दे कि पुरूष के सीने और सीने परहोने वाले बाल से ही पुरूष के कई रहस्ये आपने आप खुल जाते हैं। तो आईये जानते हैं पुरूषों के सीने और सीने के बालों से पुरूष के व्यक्तित्व का रहस्य।

  1. अगर किसी व्यक्ति की छाती चौड़ी हो तो वह धनवान, वैभवशाली व पराक्रमी माना जाता है। शास्‍त्र में बताया गया है कि ऐसे पुरूष काफी  मेहनती होते हैं और समाज में अपनी खास पहचान बनाते हैं। ऐसे पुरुषों को अनेक भौतिक सुख मिलते हैं। चौड़ी छाती वाले पुरुष पुलिस, आर्मी आदि में उच्च पदों पर कार्यरत होते हैं।
  2. ऐसा व्यक्ति जिसकी छाती अन्दर की ओर थोड़ी झुकी हुई हो, उसका स्वभाव शकी और अपनी बात किसी से न कह पाने वाला होता है। लेकिन सामाजिक रूप से विद्वान होना इनकी सबसे बड़ी खासियत होती है।
  3. ऐसा पुरुष जिसकी एक तरफ की छाती बड़ी तथा दूसरी तरफ की छोटी हो उसे शास्‍त्र के मुताबिक तेज-तर्रार, चालाक, आडम्बरी एंव धनवान माना जाता है। ऐसा देखा गया है कि ऐसे व्यक्ति कई स्रोतों से पैसे कमाते हैं। ऐसे पुरुष सम्बन्धों के मामले में काफी व्यवहारिक होते हैं।
  4. ऐसा व्यक्ति जिसका सीना कठोर हो उसे अहंकारी स्वभाव का और निडर माना जाता है। सामुद्रिक शास्‍त्र के मुताबिक ऐसा व्यक्ति राजा के समान सुख भोगता है। ऐसे पुरुष जो भी कार्य करते हैं उनमें इनकी प्रशंसा होती है। ऐसे पुरुष सामाजिक कार्यो में भी शामिल होते हैं।
  5. सीने पर अधिक बाल वाले पुरुषों का स्वभाव शालीन, उदार व भावुक प्रकृति का माना जाता है। अक्सर देखा जाता है कि ऐसे पुरुषों का स्त्रियों के साथ मेल-जोल थोड़ा ज्यादा होता है। इस विशेषता वाले पुरुष समय के काफी पाबंद होते हैं।
  6. जिस पुरूष के छाती पर अधिक बाल हो , ऐसे पुरुषों को शारीरिक रूप से मजुबूत व बलिष्ट माना जाता है। लेकिन, ऐसे पुरुष अगर यदि मात्रा में नशीले पदार्थो का सेवन करें तो, इनका शरीर व धन बर्बाद होने में अधिक समय नहीं लगता। ऐसे पुरूष किस्मत के के सहारे लंबा हाथ मारने कि फिराक में रहते है।
  7. इसके अलावा, अगर किसी पुरुष की छाती पर बहुत अधिक बाल न हो, तो ऐसे पुरुष धनवान, बुद्धिमान, विद्याप्रेमी व संगीतकार आदि प्रवृत्ति के होते है। ऐसी विशेषता वाले पुरुषों का कार्यक्षेत्र न्याय से संबंधित होता है। ऐसे पुरुषों की पत्नी अक्सर क्रोधी स्वभाव की देखी जाती हैं।
  8. यह तो आपने भी सुना होगा कि जिस व्यक्ति की छाती पर एक भी बाल न हो, उसका विश्वास नहीं करना चाहिए। दरअसल, यह बात बिल्कुल सही है। ऐसे व्यक्ति दूसरों की बातें जानने में माहिर होते है, लेकिन अपनी बातों को गुप्त रखते हैं।

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here