UP आइए, उद्योग लगाइए और सौ दिनों में NOC पाइए, आटोमोड में होगी एनओसी की पूरी प्रक्रिया, पर्यावरण नियमों को छोड़, बाकी नियमों का सरलीकरण किया गया

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यूपी को MSME हब बनाने में जुट गए हैं। एमएसएमई और ओडीओपी सेक्टर की 90 लाख छोटी-बड़ी यूनिटों पर भी सीएम की नजर है। हर यूनिट में नए रोजगार सृजित कर 90 लाख नए रोजगार पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है। उद्योग के लिए तय सीमा के भीतर पर्यावरण समेत सभी NOC देनी होगी। उद्यमियों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम के जरिए आटोमोड में एनओसी की पूरी प्रक्रिया होगी।

मुख्यमंत्री योगी ने आज सरकारी आवास पर इसी महत्वपूर्ण विषय पर टीम– 11 के साथ बैठक की। सरकार ने हाल ही में श्रम कानून में संशोधन किया है। इसका लाभ लेने, प्रवासी मजदूरों, कामगारों को रोजगार दिलाने के लिए सरकार की ओर से कार्य योजना तैयार कर काम किया जा रहा है। इसमें देश विदेश की कंपनियों को आकर्षित करने के लिए अधिकारियों को कई तरह की योजनाएं बनाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

12 से 20 मई तक विशाल लोन मेला

प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा निवेश हो सके, इसलिए सरकार की ओर से पर्यावरण नियमों को छोड़, बाकी नियमों का सरलीकरण किया गया है। सरकार 12 से 20 मई तक विशाल लोन मेला लगाएगी। इसमें आनलाइन कोई भी आवेदन कर लोन ले सकता है। लोन मेला के मद्देनजर एसएलबीसी की महत्वपूर्ण बैठक भी की गई है।

आखिरी सौ दिनों के भीतर लेनी होगी अनुमति

प्रदेश में उद्यम लगाने वालों को हर तरह की मदद सरकार देगी। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि उद्यमियों को आकर्षित करने के लिए विस्तृत कार्य योजना तैयार करें। सीएम ने एनओसी की प्रक्रिया को तेजी से पूरी करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है। कोई भी उद्यम लगाने के बाद एक हजार दिनों में आवेदन कर आखिरी सौ दिनों के भीतर अनुमति लेनी होगी।

तीन सालों में प्रति व्यक्ति आय बढ़ी

2016 में यूपी की प्रति व्यक्ति आय निचले स्तर पर पहुंची थी। इसलिए यूपी में पिछले तीन वर्षों में तेजी से बढ़ी प्रति व्यक्त आय को और बढाने का लक्ष्य रखा गया है। ओडीओपी, नई चीनी मिलों, पुरानी चीनी मिलों के क्षमता विस्तार, इन्वेस्टर सम्मिट और डिफेंस एक्सपो के आयोजन जैसे प्रयासों से तीन सालों में प्रति व्यक्ति आय तेजी से बढी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here