गुजरात में बाढ़

 सत्यम ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात

 राजपूत विनोद सिंह, संवाददाता, दक्षिण गुजरात

गुजरात में लगातार हो रही बारिश से बाढ़ के हालात हो गए है . यहां बाढ़ में बह जाने से 9 लोगों की मौत हो गई है जबकि ८० से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया.अभी भी कई इलाकों में भारी बारिश के बाद बाढ़ के हालात बने हुए हैं. राज्य के कई हिस्से अलर्ट पर हैं. सौराष्ट्र के कई इलाके खासकर राजकोट मोरबी जूनागढ़ बोटाद सुरेंद्रनगर द्वारका पोरबंदर जामनगर और दक्षिण गुजरात के सूरत नवसारी वलसाड में बारिश और बाढ़ से बुरा हाल है. इसके साथ ही यहां के कई बांधों में पानी का स्तर बढ़ रहा है जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.

मोरबी इलाके में बाढ़ में 50 लोग फंस गए. इन्हें एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू किया. ये लोग एक गांव में अपने खेतों में फंस गए थे. कई घंटे के ऑपरेशन के बाद सभी को निकाल लिया गया. जिला प्रशासन ने इनके रहने का इंतजाम किया है. अमरेली के कुकावाव के पास एक किसान अपने खेत से ट्रेक्टर पर जा रहा था, उसी वक्त पानी का प्रवाह इतना ज्यादा था कि, वो ट्रैक्टर के साथ पानी में बह गया. गांव वाले तुरंत मदद के लिए पहुंचे और किसान को बहार निकाला, गिर सोमनाथ में भारी बारिश का सिलसिला थम नहीं रहा. जिसकी वजह से मछेन्द्रु नदी उफान पर है.

गुजरात का कच्छ इलाका भी सैलाब का सितम झेल रहा है. करीब 45 दिन से हो रही बारिश से तमाम छोटी बड़ी नदियां उफान पर हैं. जिसका असर लाखों लोगों की जिंदगी पर पड़ा है. यहां मकान, दुकान और खेत खलिहान सब बाढ़ की चपेट में हैं. समूचे गुजरात की बात करे तो कई नदियां ऊफान पर हैं अलग अलग जिलों में 1900 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. . राज्य में मंगलवार यानी आज भी भारी बारिश की चेतावनी के बिच कई इलाको में कल रात से बारिश नहीं हुई है मगर उनकी मुसीबते जस की तस बनी हुई है क्यूंकि दो दिनों की मुश्लाधर बारिश से जमा पानी निकल नहीं रहा और लोग मजबूरन पानी में फसे हुए है।

गुजरात में बीते कई दिनों से जारी बारिश के बीच आम लोगों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। प्रदेश में पिछले 12 घंटो में 3 इंच से 18 इंच तक बारिश हुए है जिसके कारण बाढ़ जैसी स्थितियां बनने लगी हैं। वहीं भारी बारिश के बीच होने वाले जलजमाव का पानी अब रिहाइशी इलाकों में पहुंचने लगा है। प्रदेश में बारिश के हालातों के बीच तमाम इलाकों की सड़कें बंद हैं। भारी बारिश के कारण गुजरात की 487 सड़के नुक्सान ग्रस्त हुई है।गुजरात मे 2 नेशनल हाइवे ओर 90 छोटे बड़े स्टेट हाइवे बंध कर दिए गए है।बारिश के कारण हजारो एकड़ जमीन पानी मे डूब गई है जिससे मुगफली, कपास,चने जैसी फ़सलको भारी नुकसान हुवा है।कई गांवों में भारी बारिश के कारण फसल सम्पूर्ण तोर पे बर्बाद हो गई है।

वहीं आम लोगों के घरों में बारिश का पानी घुसने से परेशानी की स्थितियां बनने लगी हैं। राज्य सरकार ने हालातों की समीक्षा के लिए अधिकारियों की टीम को लगातार स्थितियों की मॉनिटरिंग करने को कहा है। साथ ही किसी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रदेश में एनडीआरएफ की डेढ़ दर्जन टीमों को भी अलर्ट पर रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here