सत्यम ठाकुर, ब्यूरो चीफ, गुजरात

गुजरात आतंकवाद निरोध दस्ता (एटीएस) ने मुंबई गैंगस्टर छोटा राजन के गुर्गे को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया है। एटीएस ने गुप्त सूचना आधार पर वस्त्राल क्षेत्र से मोस्ट वोन्टेड हरेश गोस्वामी को दबोच लिया है। हरेश गोस्वामी पर गुजरात और महाराष्ट्र में करोड़ों की लूट, फिरौती तथा हत्या के कई मामले दर्ज हैं।

गुजरात के एटीएस के पीआई जे.एन गोस्वामी ने बताया कि हरेश गोस्वामी पर गुजरात में वर्ष 2011 में सूरत में 80 लाख रुपये के हीरे और 2017 में भीलाड आरटीओ के चेक पोस्ट पर एक करोड़ 17 लाख रुपये की लूट का मामला दर्ज हैं। एटीएस के मुताबिक उस पर 2018 में भिलाड और सेलवास में भी लाखों रुपये की लूट के तीन मामले दर्ज हैं।

एटीएस की पीआई जे.एन. गोस्वामी ने बताया कि हरेश गोस्वामी ने छोटा राजन गेंग के राजेश खन्ना और शरमद के साथ मिलकर गुजरात और महाराष्ट्र में भी कई लूट, फिरौत तथा हत्या के जैसे मामलों को अंजाम दिया है। उन्हें शुक्रवार को सूचना मिली थी कि हरेश गोस्वामी अहमदाबाद के वस्त्राल में आने वाला है।

जिसके आधार पर एटीएस की एक विशेष टीम पहले से ही यहां गश्त में लग गयी थी। जैसे ही आरोपी हरेश वस्त्राल पहुंचा उसे गिरफ्तार कर लिया गया। एटीएस ने बताया कि आरोपी की अहमदाबाद एटीएस कार्यालय लाया गया है। उससे पुछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here