Total Samachar अहमदाबाद को मिला हाईटेक हेरिटेज बस अड्डा।

0
58

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

गुजरात के कई शहरों में राज्य परिवहन की बसों के लिए हाईटेक बस डिपो बनाने के बाद अब गुजरात में सिटी बसीस के लिए अहमदाबाद में पहला हाईटेक हेरिटेज बस अड्डा मिलने जा रहा है।

अहमदाबाद के लाल दरवाजा इलाके में 9 करोड़ के खर्च से बनाए गए लाल दरवाजा टर्मिनस का आज लोकार्पण किया जा रहा है 11584 स्क्वायर मीटर में यह पूरा टर्मिनस फैला हुआ है जहां पर रोजाना 225000 यात्रियों का आना जाना रहता है यहां से रोज 450e सिटी बस इस प्रस्थान होगी और आएगी जो शहर के 49 रूपों पर चलेंगे टर्मिनस पर 7 प्लेटफार्म बनाए गए हैं ताकि यात्रियों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में आसानी हो इसके अलावा टर्मिनस पर यात्रियों के पीने के लिए पानी की सुविधा एक शिकायत कक्ष और कंट्रोल रूम वीआईपी वेटिंग रूम और व्यवस्था की दृष्टि से अन्य भी चीजें उपलब्ध कराई गई।

सबसे खास बात यह है के इस बस अड्डे को एक हेरिटेज लुक दिया गया है और राजस्थान के भरतपुर से लाए हुए पत्थरों से इस बस अड्डे को इस कदर बनाया गया है कि बस अड्डे के भीतर का तापमान बाहर के तापमान से 5 डिग्री तापमान कम रहेगा पूरा बस अड्डा सीसीटीवी की निगरानी में रहेगा ताकि बस अड्डे पर होने वाली हर हरकत पर नजर रखी जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here