एक्टर इरफान खान के जाने से न सिर्फ बालीवुड परेशान हैं बल्कि क्रिकेट जगत में भी शोक की लहर हैं। बॉलीवुड एक्टर इरफान खान अपनी जबर्दस्त एक्टिंग के लिए मशहूर रहे हैं। इरफान ने द लंचबॉक्स, लाइफ ऑफ पाइ, हिंदी मीडियम, स्लमडॉग मिलेनियर, पीकू, पान सिंह तोमर, हैदर, मकबूल, हासिल और ऐसी ही तमाम शानदार फिल्मों में काम किया है। 53 साल की उम्र में इरफान ने दुनिया को अलविदा कह दिया। 29 अप्रैल (बुधवार) को मुंबई में इरफान ने आखिरी सांस ली। इरफान मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल में मंगलवार को कोलोन इंफेक्शन के बाद भर्ती किए गए थे। इरफान का क्रिकेट से भी खास कनेक्शन रहा है, इतना ही नहीं वो प्रोफेशनल लेवल पर क्रिकेट खेलने वाले भी थे।
युवी का ट्वीट- ‘मुझे सफर और दर्द दोनों पता है’
एक्टर बनने से पहले इरफान क्रिकेटर बनने की ट्रेनिंग भी ले चुके थे। 2017 में एक चैट शो में उन्होंने इसकी चर्चा भी की थी। इरफान ने बताया था कि पैसों की कमी की वजह से वो क्रिकेट में आगे नहीं बढ़ सके थे। इरफान ने बताया कि वैसे तो वो ऑलराउंडर थे, लेकिन उन्हें बॉलिंग से ज्यादा बैटिंग पसंद थी। इरफान ने उस चैट शो में कहा था, ‘मेरे कप्तान को मेरी गेंदबाजी पसंद थी, तो उन्होंने मुझे गेंदबाज बना दिया था। मुझे नहीं पता लेकिन वो मुझे कहते थे अच्छी गेंद फेंको, मैं बस गेंद फेंक देता था और मुझे कुछ विकेट भी मिल जाते थे।’
इरफान की मौत पर रोहित शर्मा और विराट कोहली ने जताया शोक
अपने टैलेंट के दम पर इरफान को कर्नल सीके नायडू टूर्नामेंट में खेलने के लिए चुना गया था। जिसमें 23 साल से कम के क्रिकेटर्स हिस्सा ले रहे थे। उन्होंने बताया था, ‘मैं सीके नायडू के एक टूर्नामेंट के लिए चुन लिया गया था। मेरे घर में ऐसी स्थिति की कि मुझे खेलने के लिए झूठ बोलकर जाना होता था। मैं जब टीम में चुना गया था तो मुझे अजमेर जाना था खेलने के लिए जयपुर से अजमेर जाने के लिए 200-250 रुपये की जरूरत थी, मैं वो पैसे की व्यवस्था नहीं कर पाया। उस दिन मुझे समझ में आ गया था कि मैं इस प्रोफेशन में आगे नहीं बढ़ सकता।’