Total Samachar PAK के लिए जासूसी करने वाला आरोपी पोरबंदर से अरेस्ट, नेवी और कोस्ट गार्ड की खुफिया जानकारी कर रहा था लीक

0
19

 

पाकिस्तान के लिसत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

जासूसी करने के आरोप में गुजरात एटीएस ने एक आऱोपी को अऱेस्ट किया है. आरोपी का नाम जतिन चारनिया बताया जा रहा है, जतिन पोरबंदर का रहने वाला है और वह पेशे से मछुआरा है. जानकारी के मुताबिक आरोपी जतिन ने भारतीय कोस्ट गार्ड और नेवी के जहाजों के बारे में खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेजी थी.

आरोपी जतिन पाकिस्तानी इंटेलिजेंस एजेंसी की महिला के साथ संपर्क में था, जिसे वह खुफिया इन्फॉर्मेशन भेज रहा था. आरोपी का वॉट्सएप पाकिस्तान से ऑपरेट हो रहा था. जतिन ने इंडियन नेवी और कोस्ट गार्ड के बारे में सेंसिटिव जानकारी दी थी. वह अलग-अलग सोशल मीडिया के जरिए पाकिस्ती खुफिया एजेंट के संपर्क में था.

गुजरात एटीएस के DSP एसएल चौधरी ने का कि हमें सूचना मिली थी कि पोरबंदर का एक मछुआरा, जिसका नाम जतिन चरनिया है, वह पाकिस्तान से संचालित सोशल मीडिया अकाउंट ‘अद्विका प्रिंस’ पर सूचनाएं भेज रहा था. एक टीम ने उसके सोशल मीडिया और फाइनेंस की निगरानी की और सबूत एकत्र किए. एटीएस में आईपीसी की धारा 121 (के) और 120 (बी) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here