लखनऊ. 8th वी.एन. विद्यांत मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट -2023 का आयोजन दिनांक 22 एवं 24 मई 2023 को शिया पीजी कॉलेज के क्रिकेट ग्राउंड पर किया गया। प्रतियोगिता में 4 टीमों ने प्रतिभाग किया । प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला जय नारायण पीजी कॉलेज तथा विद्यांत हिन्दू पीजी कॉलेज के बीच 24 मई को खेला गया जिसमें जय नारायण पीजी कॉलेज की टीम विजई रही। जय नारायण पीजी कॉलेज की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 146 रन बनाए जिसके जवाब में विद्यांत हिंदू पीजी कॉलेज की टीम केवल 100 रन बनाकर आउट हो गई। इस प्रतियोगिता में बेस्ट बैट्समैन का खिताब यजत सिंह देव को , बेस्ट बॉलर का खिताब ऋषभ सिंह को तथा बेस्ट प्लेयर ऑफ़ टूर्नामेंट का खिताब रंजीत प्रजापती (विद्यांत कालेज)को गया।
दो दिवसीय प्रतियोगिता के अवसर पर शिया पीजी कॉलेज के ग्राउंड पर डॉ रमेश यादव तथा डॉ बी बी यादव उपस्थित रहे । अमन सोनकर , गौरव चौहान तथा शिवम वर्मा ने व्यवस्था में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। पुरस्कार वितरण प्रो. राजीव शुक्ला ,प्रो. बृजेश श्रीवास्तव, प्रो.डीके श्रीवास्तव , डॉ. बृज भूषण यादव , प्रो. रमेश कुमार यादव , डॉ. अभिषेक कुमार तथा राजकमल गुप्ता द्वारा किया गया।