मुम्बई से अमित मिश्रा की रिपोर्ट…

मुंबई : भारत के नं.1 बेबीकेयर ब्रांड* जॉनसन्स®️ ने मदर्स डे पर एक नया डिजिटल वीडियो लॉन्च किया। अनिश्चितताओं भरे इस समय में इस वीडियो में मातृत्व की खुशियों व इसके सफर को रेखांकित किया गया है। जॉनसन्स®️ के वीडियो ‘यू आर डूइंग ओके, मॉम’ में मदर्स डे के अवसर पर देश भर की मांओं को यह यकीन दिलाया गया है कि वो अपने बच्चे व अपने परिवार की देखभाल सर्वोत्तम ढंग से कर रही हैं। वीडियो में मांओं और उनके बच्‍चों के मधुर संबंधों को खूबसूरती से दिखलाया गया है।

नये वीडियो के बारे में बताते हुए जॉनसन्स एंड जॉनसन्स कंज्यूमर डिविजन, भारत के वाइस प्रेसिडेंट मार्केटिंग, मनोज गाडगिल ने कहा कि , ” जॉनसन्स पीढि़यों से मांओं का गौरवशाली साथी रहा है और यह समझता है कि मौजूदा परिस्थितियों में वो अपने बच्चों की सर्वोत्‍तम देखभाल को लेकर चिंता में हो सकती हैं। मदर्स डे के अवसर पर, हम इस वीडियो के जरिए हर जगह की मांओं का हौसला बढ़ा रहे हैं और उनके बच्चों के साथ उनके सुनहरे रिश्तों को उजागर कर रहे हैं। हम विश्वास के साथ आश्वस्त करना चाहते हैं कि वो अपने बच्चों व परिवार का ठीक तरह से ख्याल रख रही हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here