सत्यम ठाकुर, ब्यूरो चीफ, गुजरात

गुजरात में एक अनोख घटना सामने आई हैं। गुजरात के मेहसाणा में गर्भवती महिला कोरोना से पीडित थी। उसने बुधवार को गुजरात के मेहसाणा के एक हास्पीटल में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया हैं। लेकिन अब हैरानी वाली बात ये हैं कि दोनो जुड़वा बच्चों में से एक बच्चा तो कोरोना पाजिटीव और दूसरा बच्चा कोरोना निगेटीव आ गया हैं।

अस्पताल प्रशासन की नींद उड़ी

इसके बाद से तो पूरे अस्पताल में अफरा तफरी का महौल बन गया….गर्भवती महिला तो पहले से ही कोरोना पाजिटीव होने के कारण अस्पताल प्रशासन के हाथ पांव फुले हुए थे…. ऐसे में महिला जुडवा बच्चों में से एक के कोरोना पाजिटीव आ जाने से अस्पताल प्रशासन के हाथ पांव फुल गये हैं। हांलाकि इसइस तरह का गुजरात का ये तिसरा मामला सामने आया हैं.

डाक्टर के रूप में भगवान

हालांकि महिला के जुड़वा बच्चों मेंसे एक पाजिटीव आने के बाद से भी महिला के परिवार वाले डाक्टर को भगवान मान रहे हैं। परिवार वालों का पहना हैं कि इस विषम परिस्थिती में डाक्टरों ने जो काम किया हैं। उसके लिये वो बधाई के पात्र हैं।   जिस तरह से आपरेशन कर सकुशल बच्चों को जन्म दिलवाने के साथ साथ महिला को सकुशल बचाया हैं  उसके लिये  परिवार वाले उन्हे वो भगवान का दर्जा दे रहे हैं.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here