डॉ दिलीप अग्निहोत्री

 

योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय योजनाओं पर अमल के माध्यम से अनेक कीर्तिमान बनाये है। उन्होंने उत्तर प्रदेश के हित में इन सभी योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित किया। इससे विगत तीन वर्षों में उत्तर प्रदेश में अनेक कल्याणकारी योजनाओं का जरूरतमन्दों तक लाभ पहुंचा है। इसमें स्वच्छ भारत अभियान भी शामिल है। उत्तर प्रदेश में स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत 02 करोड़ 61 लाख से अधिक व्यक्तिगत शौचालय बनाये गये हैं। प्रदेश सरकार ने निर्धारित समय से पूर्व उत्तर प्रदेश को ओडीएफ मुक्त करने का कार्य किया। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में इन्सेफेलाइटिस से होने वाली मौत के आकड़ों में पंचानबे प्रतिशत की कमी आयी है। इसमें स्वच्छ भारत मिशन के तहत कराये गये कार्य का भी महत्वपूर्ण योगदान है।

योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान वित्त आयोग, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण व मनरेगा कन्वर्जेंस के अन्तर्गत 7,053.45 करोड़ रुपये की कुल लागत के 18,847 सामुदायिक शौचालयों और 377 पंचायत भवनों का लोकार्पण तथा 35,058 सामुदायिक शौचालयों व 21,414 पंचायत भवनों का शिलान्यास वर्चुअल माध्यम से किया। स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत बनने वाले शौचालय रोजगार का महत्वपूर्ण माध्यम भी हैं। प्रदेश में लगभग 59,000 ग्राम पंचायतें हैं, जहां सामुदायिक शौचालय निर्मित हो रहे हैं। इन सामुदायिक शौचालयों में नियमित साफ सफाई हेतु महिला स्वयं सहायता समूह में से किसी एक महिला का चयन कर उसे छह हजार रुपये मासिक मानदेय दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान सरकार महिलाओं को सम्मान देने का कार्य कर रही है। इसके दृष्टिगत कई जनपदों में महिलाओं के लिए ‘पिंक सामुदायिक शौचालय’ भी बनाए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here