
गरिमा चतुर्वेदी, चटोरी गली
आप सब अक्सर अपने घर पर आने वाले मेहमानों के लिये अलग अलग तरिके के नये नये स्नैक्स की तलाश करती रहती हैं। आज टोटल समाचार आपके लिये एक ऐसे स्नैक्स की यम्मी रेसिपी लेकर आया है जो कि बनाने में बहुत आसान और स्वादिष्ट हैं। तो फिर देर किस बात कि आईये हम आपको सिखाते हैं यम्मी यम्मी टॉफी रोल कैेसे बनता हैं। आप हमारा ये विडीयों देखें और यम्मी टॉफी रोल बनाकर अपने घर वालों के साथ साथ अपने मेहमानों को भी खिलाये।