“सुशांत सिंह राजपूत” मामले में एक बार फिर महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने ये साफ कर दिया है कि इस केस को सीबीआई को नहीं सौंपा जाएगा। बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत के केस में आम लोगों के साथ ही साथ नेता और अभिनेता तक सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। इस बारे में सोशल मीडिया पर मुहिम से लेकर पीएम मोदी को चिट्ठी तक लिखी गई है।
दरअसल सुशांत सिंह राजपूत को इस दुनिया को अलविदा कहे करीब डेढ़ महीना बीत चुका है। इस बीच मुंबई पुलिस ने सुशांत के परिजन सहित कुल करीब 40 लोगों से पूछताछ भी की है। इस लिस्ट में सुशांत कि गर्लफ्रेंड रिया_चक्रवर्ती से लेकर सिनेमा के कई अन्य सितारे शामिल हैं। लेकिन इसके बाद भी मुंबई पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है।
अभी तक हर कोई सुशांत की मौत को नेपोटिज्म से ही जोड़कर देख रहा था, लेकिन बीते रविवार को जब सुशांत के पिता केके सिंह ने बिहार के पटना में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई तब इस केस का पूरा नजरिया ही बदल गया। केके सिंह ने रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर