Total Samachar जिला पंचायत की ऑफिस से कोई ट्रक भर फाइलें उठा ले गया और प्रशाशन सोता रहा , अब जांच के लिए रची गई एसआईटी।

0
67

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

आज हम आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे सुनकर आप अपने दांतो तले अपनी उंगलियां दबा लेंगे। ये घटना है गुजरात के जामनगर की। जहा जिला पंचायत कार्यलाय से हजारो फाइलें लापता है और मामला तब सामने आया जब एक दिन उप कार्यपालक इंजीनियर ने रिकॉर्ड रूम से कुछ फाइलें मंगवाईं और कई फाइलें न मिलने पर प्राथमिक छानबीन में पता चला की कोई ट्रक में भरकर दो हजार से भी ज्यादा फाइलें उठा ले गया , हैरानी की बात ये भी है की रिकॉर्ड रूम के बाहर और अंदर सीसीटीवी भी लगा है और सिक्योरिटी भी तैनात है बहरहाल इस मामले में जब बात जिला विकास अधिकारी तक पहुंची तो आनन् फानन में मामले की जांच शुरू कर अब जांच के लिए एक एसआईटी की रचना कर दी गई है।

फिलहाल इस मामले में सिटी ए डिवीजन थाने में इलेक्ट्रीशियन के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है जिसके मुताबिक बिजली विभाग में से १५८२ फ़ाइल और 220 रजिस्टर चोरी हुए है। पूछताछ में पता चला है की कुछ दिन पहले निलंबित इलेक्ट्रीशियन हरिसिंह प्रतापसिंह गोहिल कुछ लोगो के साथ ट्रैक्टर-ट्राली लेकर कार्यालय में आया था और उसके पास मौजूद चाबी से कार्यालय खोला और हजारो फाइलों को ट्रैक्टर ट्रॉली में रख चलता बना

फाइल चोरी की इस घटना के बाद अब अधिकारियो का वही हाल है की साप निकल जाने के बाद लकीर पिट रहे है और जिला पंचायत कार्यलय की सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी करने की बात की जा रही है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here