अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

2800 ड्राइवरों को खतरनाक रसायनों और तरल ऑक्सीजन को लेकर 120 मास्टर ट्रेनर्स पूरे भारत में 350 से  अधिक स्थानों पर देंगे प्रशिक्षण   !

कोविड-19 ने लिक्विड मेडिकल  ऑक्सीजन (एलएमओ) की  अभूतपूर्व मांग पैदा कर दी है। लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की हैंडलिंग और परिवहन में  कुशल एलएमओ ड्राइवरों की कमी के कारण यह स्थिति और गंभीर हो गई है। इन चुनौतियों का  मुकाबला करने के लिए, लॉजिस्टिक्स स्किल काउंसिल, कौशल  विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के साथ मिलकर काम कर  रही है। वाणिज्य मंत्रालय, लॉजिस्टिक्स डिवीजन ने खतरनाक रसायनों और तरल ऑक्सीजन से निपटने के लिए ड्राइवरों का प्रशिक्षण शुरू किया है।

एलएमओ  मैन्युफैक्चरर्स,  एलएमओ  ट्रांसपोर्टर्स, इंडियन  केमिकल काउंसिल  जैसे कई हितधारकों को  शामिल करते हुए इस  प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य ऑक्सीजन टैंकरों के परिवहन के लिए  2,800 ड्राइवरों का  एक पूल बनाना है। अस्पतालों में कोविड-19 के चिकित्सा  प्रबंधन के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण वस्तु है।

भारी मोटर वाहन (एचएमवी) चलाने का  पूर्व अनुभव रखनेवाले ड्राइवरों के लिए  क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रम आज  महाराष्ट्र और तमिलनाडु में लिंडे – प्रैक्सेयर  तलोजा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट,  मुंबई और (टीएनएएसडीसी) तमिलनाडु  एपेक्स स्किल डेवलपमेंट सेंटर, ओरगडम, चेन्नई में शुरू हुआ। महाराष्ट्र में लिंडे  तलोजा प्लांट के लॉन्च  कार्यक्रम में लिंडे  प्रैक्सेयर के प्लांट हेड सतीश पाटिल,  लिंडे  प्रैक्सेयर के हेड  डिलीवरी  सप्लाई ऑफिसर एनके पवार,  एनएसडीसी के स्टेट एंगेजमेंट  ऑफिसर सोबिन्स  कुरियाकोस और एलएससी के क्षेत्रीय  प्रतिनिधि गोपाल मणि  शामिल थे। कार्यक्रम में रक्षात्मक ड्राइविंग, खतरनाक सामग्री और एलएमओ हैंडलिंग और  परिवहन पर प्रशिक्षण  शामिल होगा। एचएमवी ड्राइवरों के रूप में अनुभवी पूर्व सैनिकों को भी  प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि वे इस पहल को आगे बढ़ाने के लिए अपने बहुमूल्य अनुभवों को जोड़ सकें।

इस पहल के बारे में बात करते हुए  कौशल विकास एवं  उद्यमिता मंत्री डॉ  महेंद्र नाथ पांडे ने  कहा कि, “कोरोनावायरस महामारी एक आर्थिक और सामाजिक  संकट है। इसके लिए हम सभी को एक ऑपरेटिंग  मॉडल रिसाइलिएंस बनाने के लिए एक साथ आने की जरूरत है। हमारे माननीय  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एमएसडीई  कोविड-19 का  मुकाबला करने के लिए अन्य मंत्रालयों को  प्रशिक्षण और सहायता प्रदान करने के लिए  प्रतिबद्ध है। हम महत्वपूर्ण क्षेत्रों में प्रशिक्षित कार्यबल की उपलब्धता बढ़ाने के लिए एक मजबूत प्रतिभा प्रशिक्षण और विकास रणनीति बनाने के लिए अपने  कौशल पारिस्थितिकी तंत्र के साथ काम कर रहे हैं। एमएसडीई प्रशिक्षित ड्राइवरों के जरिए ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने और कोविड -19 के खिलाफ   लड़ाई में योगदान  करने के लिए सड़क परिवहन और  राजमार्ग मंत्रालय के साथ सहयोग करके खुश है। ”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here