राजभवन में फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2023 प्रकृति के सौंदर्य के साथ संस्कृति की भी झलक है. फ़ूलों से अनेक प्रकार की आकर्षक सज्जा की गई है. प्रदर्शनी का शुभारंभ शिवरात्रि के एक दिन पूर्व किया गया.
सम्भवतः इसलिए फ़ूलों से भव्य शिवलिंग का निर्माण किया गया है. इसके अलावा श्री गणेश, ओम और स्वास्तिक की आकृति भी भाव विह्वल करने वाली है.