Total Samachar “सेंटा वॉल ऑफ फेम” खिताब सी.एम.एस. शिक्षिका को

0
69

लखनऊ, 23 अप्रैल। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, चौक कैम्पस की शिक्षिका सुश्री निधि ग्रोवर को उत्कृष्ट शिक्षण प्रतिभा व प्रोफेशनल कौशल हेतु ‘सेन्टा वाल ऑफ फेम’ खिताब से सम्मानित किया गया है। सुश्री निधि ग्रोवर ने इण्टरनेशनल टीचर्स ओलम्पियाड एवं सेन्टा टीचिंग कोशिएंट टेस्ट (सेन्टा टी.क्यू.) में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर यह उपलब्धि अपने नाम की है, साथ ही विश्व के टॉप 30 प्रतिशत शिक्षकों में स्थान अर्जित कर लखनऊ का गौरव बढ़ाया है। सुश्री निधि ने जूनियर लेविल मैथ्स टीचिंग प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सी.एम.एस. की अनूठी शिक्षण पद्धति का परचम लहराया है। इस प्रतियोगिता के अन्तर्गत प्रतिभागी शिक्षकों को तीन मुख्य मानकों सब्जेक्ट एक्पर्टाइज, क्लासरूम कम्युनिकेशन एवं एलीमेन्ट्स ऑफ वर्बल कम्युनिकेशन पर प्रतिभा का परीक्षण किया गया। सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु सुश्री निधि ग्रोवर की तस्वीर को ‘सेन्टा वाल ऑफ फेम’ पर प्रदर्शित किया गया है। सी.एम.एस. संस्थापक डा. जगदीश गाँधी ने इस उपलब्धि हेतु सी.एम.एस. शिक्षिका को बधाई दी है।

सेन्टर फॉर टीचर एक्रिडिटेशन (सेन्टा) के तत्वावधान में टीचिंग प्रोफेशनल्स ओलम्पियाड एवं सेन्टा टीचिंग कोशिएंट टेस्ट का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है, जिसका उद्देश्य शिक्षकों की शिक्षणेतर प्रतिभा एवं कौशल विकास को प्रोत्साहित एवं उत्प्रेरित करना है। इस अनूठी प्रतियोगिता में विषयवार ज्ञान, अनुभव एवं उच्च शैक्षणिक मानकों के आधार पर शिक्षकों का चयन किया जाता है। इस प्रकार, इस ओलम्पियाड द्वारा शिक्षकों की क्षमताओं को पहचानकर एवं उनकी प्रतिभाओं का विकास कर शिक्षण के क्षेत्र में उनके प्रदर्शन में गुणात्मक परिवर्तन लाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here