बिहार। कोरोना काल में बिहार में राजनीति अपनी ही कहानी बयां कर रही हैं। बिहार में कोरोना से निपटने के वादों के बीच लगातार राजनीति की जा रही हैं। एक के बाद एक ऐसी राजनीतिक घटना सामने आ रही हैं जिससे आप भी हैरान रह जायेगे। कोरोना काल के बीच आरक्षण को एक नई दिशा दे कर राजद अपनी राजनीति को चमकाने में लग गई हैं।

शुक्रवार को पटना में अनुसूचित जाति जनजाति विधान मंडल आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की गठन की गई। राजद द्वारा बनाई गई यह समिति गरीबों एवं दलितों के हक की लड़ाई के लिए बनाया गया है। राजद के दलित नेताओं ने बनाई समिति जिसमें रामविलास पासवान, स्वीटी हेम्ब्रम, समता देवी,रेखा देवी, पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम राजेश राम राजेंद्र राम मुनेश्वरने चौधरी उपेंद्र पासवान चंदन कुमार सूबेदार राम लाल बाबू राम आदि मौजूद थे।  वही शिवचंद्र राम ने बताया कि कहा आरक्षण खतरे में है। हम आरक्षण को बचाने के लिए किसी हद तक जाने को तैयार है।

ऐसा कर के एक बार फिर आरक्षण पर होने वाली राजनीति को राजद ने हवा दे दी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here