Total Samachar PM मोदी ने गुजरात को दी 4400 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात

0
48

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं. यहां उन्होंने करीब 4,400 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की शुरुआत की. साथ ही लाभार्थियों को केंद्र सरकार की आवास योजना के तहत बने मकानों का आवंटन भी किया. 1 दिन के गुजरात दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सबसे पहले शिक्षकों के अधिवेशन में पहुंचे जहां 50000 से भी ज्यादा देशभर से आए शिक्षकों के सामने प्रधानमंत्री ने अपनी बात रखी प्रधानमंत्री ने इस अधिवेशन में न सिर्फ अपने शैक्षणिक काल को याद करते हुए शिक्षा के जरिए भारत को और ज्यादा संस्कारित और आगे बढ़ाने की बात की बल्कि शिक्षक और छात्रों के कनेक्शन को और ज्यादा मजबूत करने पर जोर दिया अगले कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांधीनगर के महात्मा मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 42441 आवासों का गृह प्रवेश लोकार्पण और शिलान्यास किया इस दौरान प्रधानमंत्री ने करीब ढाई करोड़ के अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास किया आवास योजना के लाभार्थियों के साथ प्रधानमंत्री ने संवाद करते हुए उन्हें स्वच्छता बिजली बचाने और पानी बचाने जैसे कई सामाजिक कार्यों की तरफ जोर देने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री ने अपने दौरे में गिफ्ट सिटी में कई अलग-अलग कंपनियों के सीईओ के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक भी की ,गिफ्ट सिटी के विकास के लिए यह बैठक बहुत ही अहम मानी जा रही है

प्रधानमंत्री आने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों के साथ भी एक महत्वपूर्ण बैठक की माना जा रहा है कि इस बैठक में आने वाले चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री की ओर से कई दिशा निर्देश दिए गए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here