Home राज्य उत्तर प्रदेश Total Samachar संघ के स्वयंसेवकों का पथ संचलन

Total Samachar संघ के स्वयंसेवकों का पथ संचलन

0
23

लखनऊ. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ लखनऊ पूरब भाग गोमती नगर का पथ संचलन आज बड़े ही हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। यह पद संचलन विराम खंड 1 स्थित रिवर्स साइड अकेडमी के बगल वाले पार्क से शाम 5:00 बजे प्रारंभ होकर मलिक टिंबर, मिनी स्टेडियम विनय खंड , विवेक खंड, पत्रकारपुरम चौराहा होते हुए विकासखंड से मुड़ कर होते हुए अपने निश्चित स्थान पर पहुंचा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता बहुत ही अनुशासित तरीके से अपने परंपरागत घोष वाद्य के साथ पथ संचलन कर रहे थे पथ संचलन के पूरे मार्ग में सर्व समाज के लोगों द्वारा जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल थे स्वयंसेवकों पर पुष्प वर्षा कर रहे थे।

 

इस कार्यक्रम में भाग के भाग एवं नगर के दायित्व वान एवं स्वयंसेवकों की उपस्थिति से कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन हो रहा था पद संचलन प्रारंभ होने से पहले संघ के विभाग प्रचारक अनिल जी का संबोधन बहुत ही उत्साहवर्धक एवं प्रेरणादायक रहा कार्यक्रम में नगर क्षेत्र में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की लगने वाली शाखाओं के सभी स्वयंसेवकों की भागीदारी रही जो स्वयंसेवक किसी कारणों से पथ संचलन में भाग नहीं ले सकते थे उन्हें दूसरी व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई थी नगर के स्वयंसेवकों का योगदान प्रशंसनीय रहा !

इस अवसर पर उपस्थित प्रांत के सेवा प्रमुख डा देवेंद्र अस्थाना, भाग कार्यवाह ज्योति प्रकाश, सेवा प्रमुख सत्येंद्र ,नगर कार्यवाह राजीव, सह नगर कार्यवाह गौरव
सुधाकर , प्रचार प्रमुख राममूर्ति अन्य कई जिम्मेदार दायित्व वान स्वयंसेवक उपस्थित रहे

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here