रित नवीन पाठक की रिपोर्ट
- बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान ख़ान का निधन हो गया है.
- एक्टर इरफान खान की मौत से फिल्म इण्डस्ट्रीज को लगा झटका….
- एक जिन्दा दिल अभिनेता अब हम सब के बीच नही रहा।
- बालीबुड के एक्टर इरफान खान की कोलन इन्फ़ेक्शन से मौत….
- बॉलीवुड अभिनेता इरफ़ान ख़ान का निधन हो गया है.
बॉलीवुड के स्टार रहे इरफान खान की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी। जिसको लेकर उन्हे मंगलवार को मुम्बई के ही कोकिलाबेन हास्पीटल में भर्ती कराया गया था। लेकिन कल से ही उनकी तबीयत में कोई सुधार नही हो पा रहा था। कई डाक्टरों की टीम मिल कर इरफान खान का इलाज कर रही थी लेकिन ऊपर वाले की मर्जी के सिवा कीसी और की नही चलती। वही होता जो मंजुरे खुदा होता और खुदा को आज मंजुर था कि हिन्दी फिल्म इण्डस्ट्री का एक संजीदा एक्टर हम सब को छोड़ कर दूसरे लोक चला जाये । वही हुआ जो इरफान खान के हजारों फैनस नही चाहते थे।
इरफ़ान के परिवार में से भी किसी ने आधिकारिक तौर पर ज़्यादा कुछ नहीं बताया.
इरफ़ान ख़ान के एक प्रवक्ता ने एक बयान जारी कर कहा था, “जी हाँ ये सच है कि इरफ़ान ख़ान मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं. उन्हें कोलन इन्फ़ेक्शन हुआ है. हमलोग आप सभी को उनके बारे में जानकारी देते रहेंगे. अभी फ़िलहाल वो डॉक्टरों की निगरानी में हैं. उनकी शक्ति और साहस से उन्हें अबतक इस बीमारी से लड़ने में मदद की है और हमलोग आश्वस्त हैं कि उनकी अपार इच्छा शक्ति और अपने सभी चाहने वालों की दुआओं से वो जल्द ही ठीक हो जाएंगे.”