गुजरात से सत्यम ठाकुर की रिपोर्ट…

गुजरात। कोरोना वायरस के कारण पूरे विश्व में महामारी फैली हुई है। कोरोना का नाम सुनते ही लोग डर जाते है लेकिन गुजरात के बनासकांठा में वर्षों से एक होटल मौजूद है। जिसका नाम होटल कोरोना है। सुकर थोडी हैरानी हो रही हैं न। लेकिन ये सच हैं। गुजरात के बनासकांठा में राजस्थान बॉर्डर पर मौजूद अमीरगढ में कोरोना के नाम पर मौजूद होटल को देखकर लोग चौंक जा रहे हैं। फिलहाल ये होटल लोगों में कौतुहल का विषय बना हुआ हैे।

कोरोना नाम लोगो ने थोड़े ही महीनों पहले सुना होगा लेकिन गुजरात के बनासकांठा में कोरोना नाम नया नही है। पूरी दुनिया कोरोना वायरस के कहर का सामना कर रही है। कोरोना वायरस के नाम से ही लोगों के मन में दहशत का माहौल बन जा रहा है। हालांकि यह जानकर हैरानी होगी कि गुजरात के बनासकांठा में साल 2015 में ही कोरोना आ चुका था। दरअसल, गुजरात के बनासकांठा में एक होटल मौजूद है।  इसका नाम होटल कोरोना है. बनासकांठा में राजस्थान बॉर्डर पर मौजूद अमीरगढ़ में कोरोना के नाम पर मौजूद होटल देखकर लोग चौंक जा रहे हैं। गुजरात में बनासकांठा के बॉर्डर पर मौजूद होटल कोरोना की शुरुआत साल 2015 में हुई थी। जिस होटल में कही लोग वर्षो से शान से खाना भी खा चुके है। हालांकि लॉकडाउन की वजह से ये होटल फिलहाल बंद है।

लेकिन कोरोना नाम के चलते लोग अब होटल के सामने खड़े होकर होटल के साथ अपनी तस्वीरें भी ले रहे हैं। लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना ये होटल अब सेल्फी प्वाइंट बन गया है। होटल कोरोना को शुरू करने वाले बरकत भाई उत्तर गुजरात के ही सिद्धपुर के रहने वाले हैं। हालांकि इस होटल में काम करने वाले रमेश नेपाली ने बताया की साल 2015 में इस होटल को चालू किया गया था और तब से ही इसका नाम कोरोना है इसका मतलब मुझे मालूम नही है लेकिन अब इस लॉकडाउन के हालात में जब भी लोग राजस्थान के जोधपुर, पाली जाने वाले इस प्रमुख हाईवे से गुजरते हैं तो इस कोरोना होटल को देखकर लोग जरूर चौंक जाते हैं। पहले लोग एक हाईवे होटल की तरह ही इसे देखते थे। हालांकि कोरोना बीमारी आने के बाद से लोग यहां खड़े रहते हैं। वहीं होटल के बोर्ड के साथ अपनी तस्वीर जरूर लेते हैं…पूरे विश्व में कोरोना एक महामारी के नाम से जाना जाता है। लेकिन कुछ लोग बताते है कि इस कोरोना का मतलब उर्दू में स्टार गेलेक्षी होता है है और उसके तर्ज पर ही होटल का नाम कोरोना रखा गया है

फिलहाल अब इतना ही कहूगां कि लोग कोरोना  के नाम से खौफजदा हो जाते हैं। लकेिन हिन्दुस्तान के इस होटल कोरोना से डरने नही बल्कि सेल्फी के साथ साथ खाना भी खाते हैं।……

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here