मंत्री आशुतोष टण्डन ने दिया राहत सामग्री
डॉ दिलीप अग्निहोत्री
प्रदेश के नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन के निर्वाचन क्षेत्र में गोमती नगर का एक हिस्सा शामिल है। उन्होंने गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ला के माध्यम से जरूरतमंदों को वितरण हेतु राशन भेजा है। डॉ राघवेंद्र शुक्ला ने बताया कि गोमतीनगर उपखंड समितियों के माध्यम से झुग्गी झोपड़ियों में राशन पैकेटों का वितरण प्रारम्भ कर दिया गया है। गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति ने इसके लिए नगर विकास मंत्री का आभार व्यक्त किया है। आज करीब बीस ऐसे परिवारों को राशन दिए गए जिनका लॉक डाउन में रोजगार छूट गया है। इसके अलावा ट्रेनिग के लिए यहां रहने वाले बच्चों को भी राशन वितरित किया गया।