बन्दना शर्मा, ब्यूरोचीफ, बिहार…..
बिहार में चुनाव टाले जाने को लेकर के गहमागहमी के बीच शायद परिस्थितियों को देखते हुए चुनाव टलने की आशंका जताई जा रही है. आज चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के बाल्मिकीनगर संसदीय सीट के साथ-साथ देश के दूसरे राज्य में 7 विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को असाधारण परिस्थिति बता कर टाल दिया गया है. जिसके बाद अब बिहार चुनाव भी टलने की आशंका जताई जा रही है.
बता दें चुनाव आयोग ने आज बिहार के बाल्मीकि नगर संसदीय सीट पर होने वाले उपचुनाव को टाल दिया है गौरतलब है कि बाल्मीकि नगर संसदीय सीट पर अगले महीने चुनाव होने वाले थे।