वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज से जुड़ी 5वीं और आखिरी चरण की घोषणाओं के दौरान स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक बड़ा ऐलान किया है. वित्त मंत्री ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य के क्षेत्र में बढ़ावा देंगे.उन्होंने ऐलान किया कि सभी जिलों में संक्रमण रोग ब्लॉक होगा और ब्लॉक स्तर पर पब्लिक हेल्थ लैब बनाई जाएगी. वित्त मंत्री ने कहा कि ब्लॉग, जिला स्तर पर अस्पतालों को लेकर आत्मनिर्भर होंगे. लैब नेटवर्क को मजूबत किया जाएगा. साथ ही हेल्थ और वेलनेस सेंटर को बढ़ावा दिया जाएगा.