डी ग्लिटज़ तथा टैलेंट फैक्ट्री आयोजित ऑनलाइन मॉडल हंट

 

 

अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

फैशन और लाइफस्टाइल की प्रख्यात मैगज़ीन डी ग्लिटज़ व टैलेंट फैक्ट्री के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित “इंस्टा मॉडल २०२०” का शानदार फिनाले हाल ही में सम्पन्न हुआ। इस ऑनलाइन मॉडल हंट में युवा मॉडल्स का चुनाव करके फिनाले के दिन विजेताओं के नामों की घोषणा कर दी गई ।

इस मॉडल हंट के विजेता रहे क्रमशः

D GLIITZ इंस्टा मॉडल 2020 महिला –  दीक्षा नारंग

D GLIITZ इंस्टा मॉडल 2020 पुरुष – विनायक कोले

D GLIITZ इंस्टा चार्मिंग पर्सनैलिटी पुरुष – हरमन सिंह

D GLIITZ इंस्टा चार्मिंग पर्सनैलिटी महिला – संजना आर ।

ये टैलेंट हंट फैशन जगत के प्रख्यात सदस्यों और प्रतिष्ठित नामों के मार्गदर्शन में हुआ था। इसके जज़ थे संजय निगम (टैलेंट फैक्ट्री के प्रतिनिधि), करण सिंह छाबड़ा , लोकेश शर्मा ( अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रशंसित शो निर्देशक), खुशबू कंकन ( सुपरमॉडल और अभिनेत्री ), शाइन सोनी (सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट और पेजेंट कोच) और जतिन खिरबात (राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मॉडल)।

टैलेंट हंट की आयोजक और डी ग्लिट्ज की संस्थापक-संपादक पूजा गिययानी पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से फैशन और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं। बिना किसी गॉडफादर के वे फैशन जगत में सम्मानजनक ख्याति बटोर चुकी हैं। उनकी फैशन और लाइफस्टाइल मैगज़ीन इस तरह के आयोजन करते हुए फैशन इंडस्ट्री में नई प्रतिभाओं को मौका देती है।

उचित मार्गदर्शन के बिना नई प्रतिभाएं अक्सर इस ग्लैमर की दुनिया में आने पर गलतियां करती हैं उन्हें सही सलाह व मार्गदर्शन देना पूजा गिययानी और उनकी सशक्त टीम का उद्देश्य है |  पूजा की हमेशा कोशिश रहती है कि जो नए और उभरते मॉडल्स हैं उनको एक सही दिशा दिखा सकें ताकि नए मॉडल्स अपने लक्ष्य को सही दिशा में रख सकें व कामयाबी की ओर उनके कदम बढ़ सकें।

आपको बता दें कि टैलेंट फैक्ट्री के साथ मिलकर D GLIITZ की इस पहल का उद्देश्य मॉडलिंग के क्षेत्र में अपने सपनों के करियर को आगे बढ़ाने के लिए नए मॉडल्स की खोज और उन्हें हर सहायता व मार्गदर्शन उपलब्ध कराना था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here