- वाराणसी से वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट उत्तम रॉय चौधरी की नजर से-
- आसमान से बरसती आग के बीच चंदौली जाते वक्त वाराणसी के रोहनिया में इस बच्चे को भूख लगी और वह मां से दूध मांगने लगा लेकिन मजबूर मां हाइवे पर दूध कहां से लाती … उसने पानी का कटोरा आगे कर दिया। भूख से व्याकुल बच्चे ने कटोरे में दिए गए पानी को पीने के बाद भी उसे मुह से अलग नही किया। जैसे वो कटोरे में दूध तलाश रहा हो।हाइवे पर प्रशासन व स्वयंसेवी संस्थाओं के लोग प्रवासी श्रमिकों को भोजन पैकेट , बिस्किट व पानी देकर मदद कर रहे है, लेकिन बच्चों के लिए प्रशासन की ओर से दूध का इंतजाम नही किया गया है । —- उत्तम राय चौधरी