भूमिका, संवाददाता, गुजरात

 

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं। दरअसल रविवार को विजय रुपानी स्थानीय निकाय चुनावो के चलते वड़ोदरा में एक रैली को संबोधित करने के दौरान बेहोश होकर मंच पर गिर गए। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था। तमाम जांच के साथ साथ उनका कोरोना टेस्ट भी किया गया था जिसम आज वो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं और उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

दरअसल गुजरात में 21 फ़रवरी से स्थानीय निकाय के चुनाव है और उसी के चलते कल यानि के रविवार को विजय रूपाणी वड़ोदरा के निजामपुरा इलाके में एक रैली को संबोधित कर रहे थे उसी वक्त वो अचानक मंच पर बेहोश हो गए जिसके बाद उन्हें अहमदाबाद ले जाया गया और यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के तुरंत बाद सीएम रूपाणी को मंच पर प्राथमिक उपचार दिया गया था। बाद में वह खुद ही मंच की सीढ़ियों से उतरते दिखे। इसके बाद मुख्यमंत्री को हेलीकॉप्टर में वड़ोदरा से अहमदाबाद ले जाया गया और यू एन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सोमवार को अस्पताल की ओर से जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि रविवार को सीएम का नमूना लेकर उसे आरटी-पीसीआर जांच के लिए भेजा गया था। जांच रिपोर्ट में मुख्यमंत्री के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। हालांकि उनमे संक्रमण के मामूली लक्षण हैं।

उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि सीएम रूपाणी की तबीयत ठीक है। मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को फोन पर रूपाणी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली थी।बयान के अनुसार, मोदी ने रूपाणी से नियमित जांच कराने और आराम करने को कहा। रूपाणी जिस रैली में बेहोश हुए, वह वड़ोदरा में रविवार को उनकी तीसरी राजनीतिक रैली थी।फ़िलहाल सीएम रुपानी एक हफ्ते यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती रहेंगे इसी के साथ सीएम कार्यालय वो उनसे जुड़े सभी स्टाफ को कोरोना चेक करवाने की हिदायत दे दी गयी है , यहाँ बता दे की वड़ोदरा सहित छह नगर निगमों के चुनाव 21 फरवरी को होंगे, जबकि नगरपालिकाओं, जिला और तालुका पंचायतों के चुनाव 28 फरवरी को होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here