अमरदीप सिंह, संवाददाता, गुजरात

 

गुजरात एटीएस ने गैरकानूनी तरीके से बनाये और बेचे जा रहे लाखो लीटर बायो डीजल की खेप जप्त कर ली है पूर्व सुचना के आधार पर गुजरात एटीएस टीम ने खंभात के नज़दीक गैरकानूनी तौर पर बायो डीजल बनाकर बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया हैं… इन लोगों से पुलिस ने 3.70 लाख लीटर का बायो डीजल का स्टॉक भी जब्त किया हैं… पूछ ताछ के दौरान पता चला है की इस गैरक़ानूनी बायो डीजल बना कर बेचने में अहमदाबाद के तीन लोग शामिल है…

पूरा मामला इस तरह है की गुजरात एटीएस को जानकारी मिली थी की आणंद ज़िले के खंभात तालुका के वडगाम में स्थिति हिंदुस्तान एनवायरो लाइफ प्रोटेक्शन सर्विसिस लिमिटेड में कुछ व्यक्ति गैर क़ानूनी रूप से डीजल बनाकर बेच रहे हैं… इनफार्मेशन मिलते ही एटीएस टीम रवाना हो गई… जगह पर पहुँच कर इन्वेस्टीगेशन करने पर पता चला की हिंदुस्तान एनवायरो लाइफ प्रोटेक्शन सर्विसिस लिमिटेड में यूज़्ड और वेस्टेज आयल के रिफाइनिंग की आड़ में गैरक़ानूनी रूप से बायो डीजल बनाकर बेचा जा रहा था…

जांच पड़ताल करने पर पता चला की इस प्रवृत्ति में अहमदाबाद के पालड़ी इलाके के रहने वाले अज़ीम लाकड़िया और अहमद लाकड़िया एवं दाणी लिमडा इलाके के रहने वाले तौफीक मेमण शामिल है… पुलिस ने रेड के दौरान पता चला की गैरकानूनी बायो डीजल बनाने के लिए रॉ मटेरियल के तौर पर यूज़ होने वाला रीसाइकल्ड आयल, कैटलिस्ट के तौर पर यूज़ होने वाला एसिड और बायो डीजल मिलकर कुल 3,70, 800 लीटर मटीरियल एटीएस टीम ने जब्त किया है और गुनाह दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है…

दरअसल गुजरात में गैरकानूनी तरीके से बायो डीजल की बिक्री के खिलाफ कार्यवाही करने के डीजीपी के आदेश के बाद पुरे राज्य में बायो डीजल की बिक्री पर पुलिस डिपार्टमेंट ने नज़र बना कर रखी है , साथ ही तमाम उच्च अधिकारियो को गैर क़ानूनी तरीके से चलाये जा रहे बायो डीजल पम्प पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here