राजपूत विनोद सिंह, संवाददाता, दक्षिण गुजरात.

कहते है कि शादी 7 जन्मो का बंधन होता है । शादी करने के बाद दम्पति जीवन भर सुख दुःख में एक दूसरे का साथ निभाते है । मगर गुजरात के सूरत में ऐसी दुल्हन को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है जो शादी करने के बाद दूल्हों को दगा देकर ना सिर्फ़ फ़रार हो जाती थी बल्कि पति के घर से माल-ज़ेवर पर भी हाथ साफ़ कर जाती थी ।

सूरत शहर के सरथाना थाना पुलिस के हत्थे चढ़ी ये महिला भले ही आपको शक्ल सूरत से सीधी साधी लग रही हो मगर हम आपको बता दे ये आपका भ्रम है । शक्ल से सीधी साधी दिखने वाली इस महिला के कारनामे सुनकर आप भी दंग रह जाएँगे । हम आपको बताते चले कि सूरत पुलिस द्वारा गिरफ़्तार की गई इस महिला का नाम ममता दौराणी है । मूलतः महाराष्ट्र राज्य के यवतमाल ज़िला के लाडखेट थाना क्षेत्र के बानायत गाँव की रहने वाली 21 वर्षीय ममता दौराणी ने सूरत के सरथाना इलाक़े के श्यामधाम रोड पर साईं कृपा सोसाइटी में रहने वाले पेशे से डायमंड वर्कर नरेश शिरोहा के साथ 4 फरवरी 2021 को शादी हुई थी । शादी करने के बाद ममता दौराणी पति नरेश के साथ ससुराल में अच्छे से रहने लगी थी । लेकिन 25 मार्च को नरेश का छोटा भाई महेश और मां दोपहर को घर में सो रहे थे तभी क़रीबन दोपहर 2 बजे घर की तिजोरी से मंगलसूत्र, बालियां, पायल, कंगन, अंगूठी समेत 1.50 लाख रुपए नकदी समेत कुल 4.50 लाख रुपए का माल चोरी कर रफू चक्कर हो गई थी । जिसकी शिकायत नरेश शिरोहा ने सरथाणा पुलिस में दर्ज करवाई थी उसी शिकायत के आधार सरथाणा पुलिस ने दुल्हन ममता को गिरफ़्तार किया है ।

गिरफ़्तार महिला ममता दौराणी के साथ नरेश शिरोहा की पहचान क़रीबन छह महीने पहले हुई थी । आरोपी महिला ममता दौराणी नरेश शिरोहा की बहन की ननंद के पति हरसुख की दुकान पर आती रहती थी । हरसुख ने परिचय होने के बाद ममता से अपने रिश्तेदार से शादी करने की बात की थी इसके बाद हरसुख ने नरेश और ममता को बात करने के लिए अपनी दुकान पर बुलाया था ममता ने नरेश से कहा कि उसकी शादी पहले ललित नाम के व्यक्ति से हुई थी और उससे तलाक लेने के बाद ही दूसरी शादी कर सकती है। इस बारे में नरेश ने पहले ही अपने परिवार से बात कर ली थी। कुछ समय के बाद ममता ने शादी के लिए हामी भर दी।लेकिन सूरत पुलिस के एसीपी सीके पटेल ने बताया कि आरोपी महिला ममता ने ललित को बेवजह ब्लेकमेल कर एक लाख रुपए एँठ लिए थे और वही प्लान नरेश के साथ शादी कर बनाया था । गिरफ़्तार आरोपी ममता के ख़िलाफ़ महाराष्ट्र में भी उसके ख़िलाफ़ ऐसी की शिकायत दिए जाने की जानकारी मिली है ।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here