लखनऊः राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजभवन से अत्याधुनिक पैथालॉजी टेस्टिंग एवं कोविड-19 टेस्टिंग की जरूरी व्यवस्थाओं से सुसज्जित दो मोबाइल टेस्टिंग वाहनों को रेडक्रास का ध्वज दिखाकर देवरिया तथा मेरठ के लिए रवाना किया। दोनों मोबाइल टेस्टिंग वाहन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा से ‘इंटरनेशनल फेडरेशन आफ रेडक्रास एंड रेड क्रिसेट सोसाइटी’ ने इंडियन रेडक्रास सोसाइटी आफ उत्तर प्रदेश इकाई को दान में दिये हैं।
उत्तर प्रदेश रेडक्रास सोसाइटी के महासचिव डा हिमा बिन्दु नायक ने बताया कि यह वाहन जनपद देवरिया एवं देवरिया के आसपास के सभी जनपदों में जांच करेंगे। इसी प्रकार जनपद मेरठ में जाने वाले वाहन पश्चिमांचल के सभी जनपदों में अनुरोध पर भेजे जायेंगे। वहां पर पैथालॉजी टेस्टिंग एवं कोविड-19 की जांच करेंगे। उन्होंने बताया कि मोबाइल टेस्टिंग वाहनों में डाक्टरों की एक टीम रहेगी, जो पैथालॉजी से संबंधित आवश्यक जांच भी करेंगे तथा आम नागरिकों को बेहतर चिकित्सा लाभ के लिये सही परामर्श भी देंगे।