मनीष डाकि (जूनागढ़)
जूनागढ़ मालिया हाटीना तहसील के चोरवाड़ निवासी मीत वैध मारपीट मामले में मालिया हाटीना कोट ने विधायक विमल चूड़ासमन को दोषी करार दिया। गिर सोमनाथ विधायक विमल चुडासमा को मलियाहाटी कोर्ट ने छह माह की सजा सुनाई है।
जूनागढ़ के मालियाहाटीना में आज कोर्ट में हुई सुनवाई में विधायक विमल चुडासमा को छह माह की सजा सुनाई गई।साल 2010 में चोरवाड़ गांव के पास हॉलिडे कैंप में मारपीट हुई थी।
चोरवाड़ में मीत रोहन वैद्य की पीट-पीटकर जान से मारने की कोशिश की शिकायत दर्ज कराई गई थी। जूनागढ़ के सांसद के भाई राजेश चुडास्मा और एक अन्य दोस्त रोहन वैद्य की पिटाई की शिकायत चोरवाड़ पोलिस में दर्ज की गई थी।
गिर सोमनाथ के विधायक विमल चुडास्मा और उनके साथ चार लोगों को आज जूनागढ़ के मालियाहाटी में कोर्ट में कार्यवाही के बाद कोर्ट ने सजा सुनाई.