मुम्बई। मुद्दा कोई भी हो उस पर फिल्म बनाने में सबसे आगे रहते हैं मशहूर निर्माता राम गोपाल वर्मा। यही वजह हैं कि आये दिन राम गोपाल वर्मा भी किसी न किसी विवाद में फसे रहते हैं। राम गोपाल वर्मा आगे आगे विवाद उनके पीछे पीछे चलता रहता हैं। लेकिन हर बार वो किसी न किसी विवाद को पैदा कर लाईम लाईट में बने रहते हैं. इस बार वो अपनी नई फिल्म को लेकर विवादों में घिरते जा रहे हैं।
फिल्म कोरोना वायरस की वजह से विवाद
बॉलीबुड और टालीबुड के मशहूर निर्माता और निर्देशक राम गोपल वर्मा किसी ने किसी विवादित मुद्दे पर फिल्म बना कर वो अक्सर विवादों से घिरे होते हैं. इन दिनों वो अपनी नई फिल्म कोरोना वायरस को लेकर विवादों में घिर गये हैं। लाकडाउन के दौरान अपनी नई फिल्म कोरोना वायरस के बनाये जाने की वजह से राम गोपाल वर्मा नये विवादों के साथ सामने आ गये हैं।
लाकडाउन बना विवादों का कारण
लाकडाउन में जहां एक तरफ पूरा देश अपने अपने घरों में कैद था। वही दूसरी तरफ विवादों का चोली दामन का साथ रखने वाले मशहूर निर्माता निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने लाकडाउन के दौरान ही अपनी एक नई फिल्म कोरोना वायरस की शूटीगं कर डाली। जिसकोें लेकर अब विवादों में तो एक बार फिर से आ ही गये हैं साथ ही अब उनकी चारों तरफ किरकीरी हो रही हैं।
ट्रेलर किया लांच
निर्माता निर्देशक रामगोपाल वर्मा द्वारा लाकडाउन के दौरान बनाई गई कोरोना वायरस फिल्म का ट्रेलर लांच किया हैं। राम गोपाल वर्मा की इस फिल्म का तेलगू में ट्रेलर लांच किया हैं।
विवादों का चोली दामन का साथ
बॉलीवुड और टॉलीवुड का मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक राम गोपाल वर्मा हमेशा ही किसी न किसी विवादित मुद्दे पर फिल्में बनाते रहे हैं। चाहे वो मुम्बई माफिया हो या मुम्बई पर आतंकवादी हमला। कुछ दिन पहले उन्होंने दिशा पर फ़िल्म बनाई थी। अब वे हाल में कोरोना पर फिल्म बना डाली और उसका नाम भी कोरोना वायरस दे डाला। राम गोपाल वर्मा का कहना है कि ये फिल्म बनाई भी लाकडाउन के दौरान, जब सभी लोग लॉक डाउन के दौरान घरों में थे। उस समय इन्होंने यह फिल्म बनाई। जिसको लेकर वो विवादों में हैं।
राम गोपाल वर्मा की सफाई
कोरोना काल में कोरोना के उपर ही लाकडाउन के दौरान बनाई फिल्म कोरोना वायरस को लेकर जैसे ही राम गोपाल वर्मा अपना आप को विवादों पर घिरता देख उन्होने सफाई देते हुए कहा कि फिल्म बनाते समय लॉक डाउन के नियमों का पूरा पालन किया गया हैं।