केयूर ठक्कर, गुजरात
कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा से छूट गए राज्यों के लिए हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा की परिकल्पना की है। इन राज्यों में गुजरात भी शामिल है। यात्रा पहले चरण में 71 नगर पालिकाओं में जाएगी। यहां पर स्थानीय निकाय के चुनाव होने हैं,
इसी कड़ी में आज अहमदाबाद के साबरमती गांधी आश्रम से कांग्रेस पार्टी ऑफिस राजीव गांधी भवन तक यात्रा निकली। यात्रा में बार-बार हो रहे पेपर लीक को लेकर हल्लाबोल किया गया ।
कांग्रेस 17 फरवरी तक गुजरात की 17 तहसीलों तक हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा निकालेगी लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही हैंकी क्या 17 सीटो पर सिमट चुकी कांग्रेस ऐसे गुजरात में अपना वजूद फिर से कायम करेगी