Total Samachar सी.एम.एस. छात्र को विश्व के सबसे प्रतिभाशाली छात्र का खिताब।

0
35

लखनऊ, 12 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर प्रथम कैम्पस के कक्षा-6 के छात्र आर्यांश चौहान को अमेरिका के प्रख्यात जॉन हॉपकिंस सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ (सी.टी.वाई.) द्वारा विश्व के सबसे प्रतिभाशाली छात्र के खिताब से नवाजा गया है। आर्यांश ने यह उपलब्धि सी.टी.वाई. टैलेंट सर्च परीक्षा में असाधारण प्रतिभा प्रदर्शन के आधार पर अर्जित की है।

सी.टी.वाई. टैलेंट सर्च परीक्षा एस.ए.टी. (सैट) एवं ए.सी.टी. के समान ही छात्रों के वर्तमान पाठ्यक्रम से ऊपर उठकर उच्च स्तरीय पाठ्यक्रम पर आधारित होती है, जिसमें आर्यांश ने विश्व के 90 देशों के 16000 से अधिक छात्रों के बीच कड़ी प्रतिस्पिर्धा में 99 परसेन्टाइल के साथ ग्रैण्ड ऑनर का खिताब अर्जित कर अपने ज्ञान-विज्ञान एवं बहुमुखी प्रतिभा का परचम लहराया है। यह परीक्षा लिखित एवं साक्षात्कार के दो स्तरों पर आयोजित हुई।

सी.एम.एस. प्रबन्धक प्रो. गीता गाँधी किंगडन ने आर्यांश की इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर हार्दिक प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर प्रो. किंगडन ने कहा कि आर्यांश की यह उपलब्धि वैश्विक स्तर पर सी.एम.एस. छात्रों की प्रतिभा व क्षमता को रेखांकित करती है। उन्होंने सी.एम.एस. शिक्षकों का भी हार्दिक आभार व्यक्त किया है। सीटीवाई परीक्षा छात्रों के किताबी ज्ञान का परीक्षण ही नहीं है अपितु इसमें छात्रों की सृजनात्मक प्रतिभा, जिज्ञासा एवं सीखने की क्षमता का भी परीक्षण किया जाता है।

सन् 1979 में स्थापित अमेरिका जॉन हॉपकिंस सेंटर फॉर टैलेंटेड यूथ (सी.टी.वाई.) अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों व अनुसंधान के माध्यम से बहुमुखी प्रतिभा के धनी प्रतिभाशाली छात्रों को दुनिया के सामने लाने और शिक्षा के क्षेत्र को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here