Total Samachar अनूठा है सी.एम.एस. का बाल फिल्मोत्सव- राजेश्वरी सचदेवा

0
67

लखनऊ. सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में चल रहे अन्तर्राष्ट्रीय बाल फिल्मोत्सव में 104 देशों की शिक्षात्मक व प्रेरणादायी फिल्मों से प्रेरणा लेने आज 15 हजार की भारी संख्या में छात्र, शिक्षक व अभिभावक पधारे। इससे पहले, दीप प्रज्वलन समारोह के साथ बाल फिल्मोत्सव के छठे दिन का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर अभिनेत्री सुश्री राजेश्वरी सचदेवा एवं अभिनेता श्री वरुण बडोला ने बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर अभिनेत्री सुश्री राजेश्वरी सचदेवा ने कहा कि सी.एम.एस. का यह बाल फिल्मोत्सव अनूठा है जो किशोर व युवा पीढ़ी को स्वस्थ मनोरंजन प्रदान करने के साथ ही जीवन मूल्यों व चारित्रिक उत्कृष्टता की शिक्षा भी दे रहा है। आई.सी.एफ.एफ.-2023 के छठें दिन का शुभारम्भ आज हाओ ल्यो द्वारा निर्देशित चीन की बाल फिल्म ‘टीचर चैंग सन्नी डे’ से , द हॉट स्टोन, द नाइफ डेमन लीजेन्ड, बर्ड कीपर, स्पार्क ऑफ लाइफ, माई नेबर्स ड्रेस, ए टीचर्स लेसन, द फर्स्ट लेटर, सबक, डोन्ट टच, द गोल्ड चेन, आदि बाल फिल्में भी बच्चों को खूब रास आई।

बाल फिल्म महोत्सव में पधारी अभिनेत्री सुश्री राजेश्वरी सचदेवा ने आयोजित एक प्रेस कान्फ्रेन्स में पत्रकारों से बातचीत की। इस अवसर पर सुश्री राजेश्वरी ने कहा कि हर चीज किताबों से या घर पर नहीं सीखी जा सकती। देश-विदेश की इन बाल फिल्मों में जीवन के विविध आयाम समाये हुए हैं जो छात्रों को सही व गलत का चुनाव करने की योग्यता प्रदान करेंगे। अभिनेता श्री वरुण बडोला ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि इस प्रेरणादायी महोत्सव में पूरे विश्व की एक से बढ़कर एक शिक्षात्मक फिल्में दिखाई जा रही हैं16 अप्रैल, रविवार को प्रातःकालीन सत्र में विभिन्न देशों की बेहतरीन बाल फिल्मों को अलग-अलग वर्गो में 10 लाख रुपये के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here