Total Samachar मुख्य सचिव श्री दुर्गा शंकर मिश्र ने सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों को किया सम्मानित

0
42

लखनऊ, 15 मई: सिटी मोन्टेसरी स्कूल अपने 69 टॉपर छात्रों को 70 लाख रूपये रूपयों के नगद पुरस्कार से नवाजेगा, जिन्होंने आई.एस.सी. एवं आई.सी.एस.ई. बोर्ड परीक्षा-2023 में 99 प्रतिशत से 99.75 प्रतिशत तक अंक अर्जित कर लखनऊ का गौरव सारे देश में बढ़ाया है। यह घोषणा आज सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने सी.एम.एस. गोमती नगर (द्वितीय कैम्पस) ऑडिटोरियम में आयोजित ‘मेधावी छात्र सम्मान समारोह में की।इससे पहले समारोह के मुख्य अतिथि श्री दुर्गा शंकर मिश्र, आई.ए.एस., मुख्य सचिव, उ.प्र. ने दीप प्रज्वलित कर सम्मान समारोह का उद्घाटन किया एंव सी.एम.एस. के ऑल इण्डिया टॉपर छात्रों को सम्मानित किया।

इस अवसर पर अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री दुर्गा शंकर मिश्र, आई.ए.एस., ने मेधावी छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आपने अपने परिश्रम व लगन से सर्वश्रेष्ठ परीक्षाफल देकर न सिर्फ अपने माता-पिता, शिक्षकों व विद्यालय का गौरव बढ़ाया है, अपितु लखनऊ व प्रदेश का नाम भी रोशन किया है। इस सम्मान समारोह में 99.75 प्रतिशत अंक अर्जित करने वाले आई.एस.सी. नेशनल टॉपर सी.एम.एस. राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) के छात्र मोहम्मद अर्यान तारिक, 99.50 प्रतिशत अंको के साथ आई.एस.सी. में राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय रैंक अर्जित करने वाले राजेन्द्र नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र तनिष्क सोनकर, राजाजीपुरम (प्रथम कैम्पस) की छात्रा अर्पिता सिंह एवं गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा आयशा खान एवं 99.25 प्रतिशत अंको के साथ आई.एस.सी. में राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय रैंक अर्जित करने वाले सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्र अभिदीप शिखर व आदित्य यादव, सी.एम.एस. कानपुर रोड की छात्रा श्रेयसी गुप्ता, सी.एम.एस. महानगर कैम्पस की जान्हवी मिश्रा को विशेष रूप से पुरष्कृत कर सम्मानित किया गया।

आई.सी.एस.ई. (कक्षा-10) की बोर्ड परीक्षा में 99.60 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय नेशनल रैंक अर्जित करने वाले सी.एम.एस. कानपुर रोड कैम्पस के छात्र श्रेष्ठ मेहरोत्रा व सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) की छात्रा अनुकृति दिनेश राय के साथ ही आई.सी.एस.ई. में 99.40 प्रतिशत अंकों के साथ ऑल इण्डिया तृतीय रैंक अर्जित करने वाले 13 मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी 4169 टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया।उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए इस समारोह का विशेष महत्व है क्योंकि यह आज सम्मानित होने वाले छात्रों को जीवन में और आगे बढ़ने व जीवन की दिशा तय करने का अवसर प्रदान करता है, साथ ही अन्य छात्रों को भी प्रेरणा देता है।इससे पहले सिटी मोन्टेसरी स्कूल के 4047 टॉपर छात्रों ने आज प्रातः अपनी रिकार्ड तोड़ सफलता का ‘विजय जुलूस’ निकालकर अन्य छात्रों को प्रेरणा दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here