Total Samachar इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के चेयरमैन उमाशंकर भरतिया ने बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में 150 करोड़ के निवेश को दिया मूर्तरूप।

0
40

सहजनवां। प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समित 2023 में इंडिया ग्लाईकॉल्स लिमिटेड के चेयरमैन उमाशंकर भरतिया ने बिजनेस हेड एस के शुक्ल के नेतृत्व में 150 करोड़ के निवेश का प्रस्ताव दिया था। जिसे तय समय में बिजनेस हेड के मार्गदर्शन में पूर्ण कर दिया गया। शनिवार की शाम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष पं. सुनील भराला ने नारियल फोड़ कर विधि विधान से नव निर्मित सात मेगावाट पावर इकाई का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश पूरी तरह से औद्योगिक हब बन रहा है और अब राज्य के युवाओं को बाहर जाने की जरुरत नहीं होगी। उनको रोजगार उनके क्षेत्र में मिलेगा इसके साथ ही उन्होंने कहा की आईजीएल के इस यूनिट से पूर्वांचल में जहा विद्युत उत्पादन बढ़ेगा वही दूसरी और एथेनॉल उत्पादन से किसानो की आय में वृद्धि होगी। इसके साथ ही उन्होंने श्रमिकों के हितो में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं पर प्रकाश डाला।

विशिष्ट अतिथि गोरखपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष मार्कण्डेय मणि ने कहा कि सुनील भराला को एक महान नेता बताया और कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में वह दिन दूर नहीं जब पुरे विश्व पटल पर पूर्वांचल के उत्पाद अपना लोहा मनवायेंगे। विशिष्ट अतिथि भोजपुरी गायक राकेश उपाध्याय ने गुरु गोरखनाथ पर शानदार काव्य पाठ किया । सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा आईजीएल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 170 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया तथा बीस बिजनेस पार्टनर को भी सम्मानित किया गया।

अध्यक्षता कर रहे बिजनेस हेड एस के शुक्ल ने कहा कि आज प्रदेश में कानून व्यवस्था,न्याय ,विकास बिना भेदभाव के सबको मिल रहा है । उद्योगों के लिए यह समय काफी अनुकूल है। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया तथा कहा कि आईजीएल के चेयरमैन उमाशंकर भरतिया विकास पुरुष है। उन्होंने उपस्थित सभी कर्मयोगियों को उनके कार्य हेतु बधाई दिया।
संचालन बरिष्ठ प्रबन्धक प्रशासन डॉ. सुनील कुमार मिश्र ने किया।

प्लांट हेड शैलेन्द्र पांडेय ने सभी पुरस्कृत कर्मयोगियों को बधाई देकर कहा कि बिजनेस हेड के मार्गदर्शन में ऐसे ही अद्भुत कार्यो को करेंगे।

इस अवसर पर एसडीएम कुँअर सचिन सिंह, सहायक आबकारी आयुक्त संजय सिंह, अखिलेश शुक्ला, देश बन्धु शुक्ल, आशुतोष सिंह, जितेंद्र पाल गुप्त,अजय यादव ,साक्षी,वैष्णवी ,अविका, शब्बीर ,बाबूराम सहित कई लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here