अमरदीप चौहान, गुजरात

गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले BSF के एक जवान को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार BSF का जवान पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के एजेंटों के साथ संपर्क में था और देश की सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित होने वाली सूचनाएं साझा कर रहा था। गिरफ्तार किया गया जवान कश्मीर के राजौरी जिले का रहने वाला है और उसका नाम सज्जाद मोहम्मद इम्तियाज़ है।

मोहम्मद इम्तियाज़ BSF के 74 Bn से है। यह बटालियन जब त्रिपुरा में थी तभी से केंद्रीय जांच एजंसियां इस जवान पर नज़र रखे हुई थी। त्रिपुरा से गांधीधाम में दो महीने पहले ही BSF 74bn की तैनाती हुई है। इसी बटालियन के जवान के कच्छ आने के बाद उसकी संदिग्ध गतिविधियों पर सुरक्षा एजंसियों की नज़र थी। गुजरात एटीएस अब इस कश्मीरी BSF जवान  से पूछताछ कर रही है। BSF के जवान को जासुसी के आरोप में ATS गुजरात ने गिरफ्तार किया

शुरूआती पूछताछ में ये पता चला है की सज्जाद ने पैसे लेकर मोबाइल से कई तस्वीरें और सेना की मूवमेंट की जानकारी आईएसआई से सांझा की है , सज्जाद को 2012 में बीएसएफ में एक कांस्टेबल के रूप में भर्ती किया गया था और जुलाई 2021 से गांधीधाम में बटालियन 3 की “ए” कंपनी में सेवा दे रहा है।ये भी पता चला की २०२० में  सज्जाद पाकिस्तान भी गया था जहां वो ४६ दिन रहा था सज्जाद

सज्जाद ने बीएसएफ में रिक्रूट होने के लिए सज्जाद ने गलत जन्म तारीख का सहारा लिया ,पाकिस्तान में एक और अन्य नंबर भी सज्जाद ने उपयोग किया, मोबाइल नंबर 98682323903 का छानबीन करने पर पता चला की ये त्रिपुरा से लिया गया है जिसमे सज्जाद ने अपना आधार कार्ड आईडी प्रूफ के तौर पर दिया था जिसमें उनकी जन्मतिथि और पासपोर्ट पर उसकी जन्मतिथि दोनों में अंतर था , सज्जाद के पास से भारतीय पासपोर्ट नंबर H-9358314 भी बरामद हुआ जो उसने जम्मू से इस्यु करवाया था और इसी पासपोर्ट पर  01/12/0711 को अटारी रेलवे स्टेशन से समझौता एक्सप्रेस से पाकिस्तान की यात्रा की थी और ४६ दिन पाकिस्तान में रहा था ,सज्जाद व्हाट्सएप्प के जरिये तमाम जानकारियां किसी अंकल को भेजता था जिसके बारे में छानबीन चल रही है एटीएस ने सज्जाद का मोबाइल और सिम कार्ड जब्त किया

उन्होंने बताया कि उसके मोबाइल फोन की जांच के दौरान कई गोपनीय दस्तावेज मिले हैं। सरकारी गोपनीय अधिनियम एवं भारताीय दंड संहित की विभिन्न धाराओं के अधीन उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि सेना के अधिकारियों को जवान की गिरफ्तारी के बारे में सूचित कर दिया गया है।सज्जाद गुप्त सूचना के बदले अपने भाई वाजिद और उसके दोस्त इकबाल राशिद के खाते में पैसे जमा करता था।एटीएस अधिकारियों ने आज भुज बीएसएफ का दौरा किया। सज्जाद के पास से कुल दो मोबाइल सिम कार्ड और दो अतिरिक्त सिम कार्ड बरामद किए गए ।

इससे पहले पंजाब पुलिस ने शनिवार को सेना के एक जवान की गिरफ्तारी के साथ एक जासूसी नेटवर्क के भंडाफोड़ किया था। पुलिस के अनुसार राज्य विशेष अभियान प्रकोष्ठ अमृतसर ने गुजरात निवासी जवान कुणाल कुमार बारिया को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि बारिया वर्तमान में फिरोजपुर कैंट में तैनात था। पुलिस ने दावा किया कि यह जवान विभिन्न सोशल मीडिया एप्लिकेशनों के जरिए पाकिस्तान स्थित आईएसआई के कई एजेंटों के संपर्क में था।

उन्होंने बताया कि आईटी सेल में अपनी तैनाती का फायदा उठाते हुए, वह कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित अपने आकाओं को सेना के बारे में अत्यंत संवेदनशील और गोपनीय जानकारी दे रहा था। उन्होंने कहा कि इसके लिए उसे पैसे दिए गए थे। पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच के दौरान, यह जानकारी सामने आयी कि आरोपी जवान वर्ष 2020 में फेसबुक के माध्यम से पाकिस्तानी की खुफिया अधिकारी (पीआईओ) सिदरा खान के संपर्क में आया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here