Total Samachar गुजरात के लोगों को कथित तौर पर ठग कहने में मामले में घिरे बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ेंगी

0
52

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

गुजरात के लोगों को कथित तौर पर ठग कहने में मामले में घिरे बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ सकती है। अहमदाबाद की कोर्ट में मानहानि के केस में संक्षिप्त सुनवाई हुई। इस दौरान कोर्ट में शिकायतकर्ता का बयान दर्ज किया गया।

अहमदाबाद: गुजरात के लोगों को कथित रूप से ठग कहने के मामले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ती हुई दिख रही हैं। अहमदाबाद की मेट्रोपॉलिटन कोर्ट में मानहानि केस की पहली सुनवाई में शिकायतकर्ता हरेश मेहता का बयान दर्ज किया गया। एडीशिनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट डी जे परमार से मेहता के बयान को रिकॉर्ड पर लिया। इस दौरान मेहता के वकील कोर्ट से समन जारी किए जाने की मांग की। कोर्ट ने संक्षिप्त सुनवाई के बाद इस मामले मे अगली सुनवाई के लिए आठ मई की तारीख तय की।
मार्च में दिया था बयान तेजस्वी यादव ने मार्च महीने के आखिर में विधानसभा परिसर में मीडिया से बात करते हुए गुजरात के लोगों के बारे में टिप्पणी की थी। तेजस्वी यादव ने कहा था कि आज के हालात में देखा जाए तो सिर्फ गुजराती ही ठग हो सकते हैं। उनकी ठगी को माफ कर दिया जाएगा। तेजस्वी यादव के इसी बयान को लेकर अहमदाबाद के व्यापारी और सामाजिक कार्यकर्ता हरेश मेहता ने कोर्ट में 26 अप्रैल को मानहानि का मुकदमा किया था। तेजस्वी यादव का यह बयान सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हुआ था, हालांकि तब बीजेपी गुजरात की तरफ से तेजस्वी के बयान पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई थी, लेकिन गुजरात के व्यापारी के द्वारा कोर्ट में मानहानि का केस किए जाने पर तेजस्वी का यह बयान फिर से चर्चा में आ गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here