Total Samachar बारिश से बेहाल अहमदाबाद आईपीएल फिनाले के बाद बाबा बागेश्वर सरकार कर कार्यक्रम भी रद्द

0
61

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

अहमदाबाद सहित गुजरात के कई इलाको में कल के आधी तूफ़ान और झमाझम बारिश के बाद आज सबके मन में यही सवाल है की आज मौसम कैसा रहेगा क्यूंकि कल कई लोगो को बारिश ने बहुत निराश किया है। बेमौसम हुई धुआधार बारिश के चलते रोड रास्ते वाहन , फ्लाइट्स पर तो असर पड़ा ही है मगर स्टेडियम पहुंचे लाखो क्रिकेट प्रेमी आईपीएल फिनाले देखे बिना ही घर लौटे और दुनिया भर के अरबो खरबो दर्शक देर रात तक आईपीएल फिनाले शुरू होने का इंतज़ार ही करते रह गए और आखिर मैच अगले दिन टल जाने के बाद निराशा ही हाथ लगी ऐसे में सभी को अब आज की चिंता है की आज क्या होगा।

रविवार को अहमदाबाद में भारी बारिश के बाद नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल का फाइनल मुकाबला नहीं हो पाया, रात साढ़े 10 बजे मैच को रिजर्व डे के लिए बढ़ा दिया गया । तो वहीं आज शाम को एसपी रिंग रोड पर जिस जगह बागेश्वर धाम सरकार का दिव्य दरबार लगना था। वहां पर पानी भर जाने के चलते आज का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच रिजर्व डे पर खेले जाने वाले मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है।

 

अहमदाबाद में सोमवार यानी आज शाम को भी मैच के दौरान बारिश की पूरी संभावना है। आद्रता 45-50 फीसदी के बीच रह सकती है। हवा की गति ४० से ५० किमी प्रति घंटा रहने की उम्मीद है।उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना है। इसके साथ ही उत्तरी मध्य प्रदेश में एक ट्रफ बनी है। जबकि पाकिस्तान के पास वेस्टर्न डिस्टर्बेंस बना हुआ है। इन तीनों प्रणालियों ने अहमदाबाद में बिजली गिरने और तूफानी हवाओं के साथ बारिश ला दी है।आज से दो दिन गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर खेड़ा पंचमहल महिसागर अरावली साबरकांठा बनासकांठा पाटन मोरबी भरूच वडोदरा कच्छ महिसागर दाहोद मोरबी में बारिश का पूर्वानुमान है आगे चलकर इस सक्रिय तंत्र का प्रभाव कमजोर होगा और 31 मई के बाद वातावरण सामान्य हो जाएगा।

इसके अलावा भी कल हुई ओले के साथ बारिश के चलते कई फ्लाइट डाइवर्ट करनी पड़ी तो कई को लैंडिंग में काफी देरी हुई , शहर के कई इलाको में जलजामवा के साथ ट्रैफिक समस्या से लोगो को दो चार होना पड़ा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here