Total Samachar लखनऊ के थाना विभूति पुलिस ने 24 घंटे के अंदर, चोरी की मोटरसाइकिल के साथ, चोर को किया गिरफ्तार।

0
6

अमित कुमार, संवाददाता, लखनऊ

19/08/2024 को ज्ञानेंद्र वाजपेई नाम के एक व्यक्ति की टीवीएस अपाचे ग्रे रंग UP 41 AQ 9354 चोरी हो गई थी, जिसके सम्बन्ध में पीड़ित ज्ञानेंद्र वाजपेई ने थाना विभूति खंड में एक लिखित तहरीर दी थी। थाना विभूति खंड पुलिस ने धारा 303(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया था।

पुलिस द्वारा प्राप्त लिखित तहरीर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखबिरों को एक्टिव किया गया और संदिग्ध स्थानों पर दबीश दी गई। आखिरकार मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त कुंदन चौहान पुत्र विश्वकर्मा चौहान गांव गंगपुर थाना सिसवन जिला सिवान, जोकि थाना विभूति खंड क्षेत्र के डिवाइन हार्ट के पीछे तख्वा गांव में किराए पर रहता था, को पीएनबी हाउस के पीछे रेलवे लाइन के किनारे से गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें पुलिस द्वारा अभियुक्त के कब्जे से एक टीवीएस अपाचे बरामद की गई, पर यह वही अपाचे है जो चोरी हो गई थी, की पुष्टि करने के लिए, पुलिस ने गाड़ी का चेसिस नंबर व इंजन नंबर का मिलान कराया, तो पता चला यह वही गाड़ी है जो चोरी हो गई थी। थाना विभूति खंड पुलिस द्वारा अभियुक्त पर लगी धारा 303(2) के साथ 317(2) बीएनएस की अतिरिक्त बढ़ोतरी की गई।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम से एसआई राजेश कुमार शर्मा, एसआई शांतनु बालियान, एसआई गणेश पटेल व अजय सोनकर शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here