Total Samachar लूट के पैसों और मोबाइल के साथ छह अभियुक्त हुए गिरफ्तार

0
15

अमित, संवाददाता, लखनऊ

पुलिस आयुक्त लखनऊ अमरेंद्र कुमार सेंगर, पुलिस उपायुक्त पूर्वी शशांक सिंह, अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी पंकज कुमार सिंह व सहायक पुलिस आयुक्त कैंट अभय कुमार मल्ल के कुशल परिवेक्षण में थाना पीजीआई पुलिस को मिली सफलता।

संधिग्त व्यक्ति/वाहन चेकिंग के द्वारा अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, जगत खेड़ा नहर पर मुखबिर द्वारा थाना पीजीआई पुलिस टीम द्वारा एवं पुलिस उपायुक्त पूर्वी की सर्विलांस/क्राइम टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पीजीआई में एक मुकदमें में वांछित चले रहे अज्ञात अभियुक्तों से संबंधित 5-6 व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकल व चोरी की स्कूटी लेकर अमोल के जंगल में लूट के पैसों को आपस में बांट रहे हैं, जिस पर संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्तों से पूछताछ में पता चला कि किसान पथ के ऊपर डलौना गांव के पास से एक डाले से हुई मोबाइल व पैसों की लूट में यही अभियुक्त शामिल थे। आपको बता दें यह डाला प्रयागराज से प्लाई की डिलीवरी देने गया था और उसका पैसा लेकर वापस लौट रहा था, जहां अभियुक्त अंशु अवस्थी पुत्र नरेंद्र कुमार अवस्थी निवासी ग्राम भरोसा पोस्ट मोन्दा तहसील सरोजिनी नगर नियर आग एक्सप्रेस वे थाना पारा, मोहम्मद शारिक पुत्र लाल मोहम्मद निवासी फतेहगंज पोस्ट काकोरी तहसील सरोजिनी नगर थाना पारा, मौसम पाल पुत्र श्रवण पाल निवासी ग्राम सलीमपुर बतौरा पोस्ट मोन्दा तहसील सरोजिनी नगर थाना पारा युवराज, युवराज पाल पुत्र स्वर्गीय अनुप कुमार पाल निवासी भरोसा पोस्ट मोन्दा तहसील सरोजिनी नगर नियर आग एक्सप्रेस वे थाना पारा, आशुतोष अवस्थी पुत्र रंजन अवस्थी निवासी ग्राम भरोसा पोस्ट मोन्दा तहसील सरोजिनी नगर थाना पारा व सलमान उर्फ कल्लू पुत्र नौशाद निवासी ग्राम सुंदरपुर थाना संडीला जनपथ हरदोई ने डाले वाले से लूट की थी।

पुलिस उपायुक्त पूर्वी की क्राइम टीम व थाना पीजीआई पुलिस टीम की संयुक्त टीम द्वारा इस सयुक्त ऑपरेशन में अभियुक्तों के कब्जे से एक लाख पचास हजार रूपए, एक मोटरसाइकल सीबीआर UP 32 HB 9106, 1 मोटरसाइकिल सीडी डिलक्स UP 31 BU 1191, 1 स्कूटी UP 32 KQ 0735, एक देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस व लूट के 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए। पूछताछ में अभियुक्तों ने और भी लूट के कई खुलासे किए। अभियुक्तों पर लूट, चोरी, छीनाझपटी, मारपीट के साथ-साथ धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत में मुकदमा दर्ज किया गया।

गिरफ्तार करने वाली डीसीपी पूर्वी की सर्विलांस/क्राइम टीम से एसआई सतीश कुमार, एसआई प्रशांत वर्मा, मनोज सिंह, हरि किशोर, अजय कुमार, विशाल कुमार, हितेश कुमार, राहुल पांडे, सचिन तोमर व शिल्पी पांडे शामिल थे। वहीं थाना पीजीआई पुलिस टीम से प्रभारी निरीक्षक बृजेश चंद्र तिवारी, एसआई प्रभात बालियान, एसआई राजित कुमार मिश्रा, एसआई विकास सिंह, मोहम्मद मुकीम व रामू यादव शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here