Total Samachar लोकसभा चुनाव : दिव्यदृष्टी में भाजपा उम्मीदवार के पुत्र ध्रुव पियूष गोयल की नजर आई “दूरदृष्टि”.

0
32

डॉक्टर निमेष मेहता द्वारा ‘मीट एंड ग्रीट’ का सफल आयोजन 

बोरीवली ( मुम्बई ) : लोकसभा चुनाव 2024 में उत्तर मुम्बई से भाजपा प्रत्याशी केंद्रीय मंत्री पियूष गोयल का चुनाव प्रचार पूरे शबाब पर है। चुनावी आचार संहिता का सम्पूर्ण पालन करते हुए वे प्रचार में कोई कमी नहीं छोड़ रहे। इस बीच उनके चुनाव प्रचार को और अधिक बल तब मिला जब भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा की तेजतर्रार और समर्पित टीम के युवा नेताओं और कार्यकर्ताओं को साथ लेकर भाजपा उम्मीदवार के उच्च शिक्षित पुत्र ध्रुव गोयल भी उनके प्रचार के लिए मैदान में कूद पड़े ।

इसी कड़ी में ध्रुव गोयल, बोरीवली पश्चिम स्थित दिव्यदृष्टी आय हॉस्पिटल परिसर पहुंचे, जहां भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अमर शाह के सहयोग से डॉक्टर निमेष पी मेहता और डॉक्टर अल्पा मेहता ने ‘मीट एंड ग्रीट’ कार्यक्रम का आयोजन किया था। यहां पर विभिन्न क्षेत्रों के एक से बढ़कर एक दिग्गज नागरिक एकत्रित हुए थे जो जानना चाहते थे कि भाजपा उम्मीदवार का उत्तर मुम्बई के विकास के लिए आखिर क्या विजन है।

इस मीट एंड ग्रीट आयोजन में ध्रुव गोयल ने उत्तर मुम्बई के विकास को लेकर भाजपा उम्मीदवार के विजन और प्रयासों की विस्तार से जानकारी दी।

आयोजन में अशोकभाई जे शाह, मधुभाई खोत, अजय खोत, अमर शाह, मोहन परब,जितेंद्र ए पटेल, सुरिंदर अरोड़ा, मनीषा मेहता, दर्शन मेहता, दृष्टि मेहता, जिग्ना मेहता, शांतिलाल राठौड़, डॉ. किरीट पटेल, डॉ. प्रशांत रानाडे, डॉ. नीलेश ठाकर, राजेंद्र गढ़वी, पंकज शाह, जय मुकेश शाह, नरेंद्र गांजावाला, अजय गांधी, जिगिश भट्ट, हरेश मेहता, संदीप कडाकिया, हितेंद्र मेहता, कौशिक मेहता, राजीव मेहरा, रोहित मेहता, बोरीवली एजुकेशन सोसाइटी के पूर्व छात्रों के संघ के अनेक सदस्यों सहित अन्य प्रतिष्ठित नागरिक , पार्टी कार्यकर्ता, दिव्यदृष्टि आई केयर सेंटर के कर्मचारी, मसाला कंपनी (टीएमसी) और i5 ऑप्टिकल्स से जुड़े लोग उपस्थित रहे।

आयोजन के दौरान डॉक्टर निमेष पी मेहता ने कहा कि “कुछ दिनों पहले नॉर्थ मुंबई डॉक्टर्स एसोसिएशन मीट में केंद्रीय मंत्री और मुंबई उत्तर निर्वाचन क्षेत्र के लोकसभा उम्मीदवार पियूष गोयल जी से मिला था, तभी दिमाग में आया कि क्यों न उत्तर मुम्बई के विकास को लेकर उनका क्या विजन है यह विभिन्न क्षेत्रों के स्थानीय नागरिकों के बीच जाना जाए। इसीलिए मीट एंड ग्रीट का आयोजन किया गया। यहां ध्रुव गोयल अपने सहयोगियों के साथ पहुंचे और उन्होंने विकास का सारा ब्यौरा अत्यंत खूबसूरती से लोगों के समक्ष रखा। ”

डॉक्टर निमेष पी मेहता ने आगे कहा कि राजनीति में भाजपा उम्मीदवार पियूष गोयल का लगभग तीन दशकों का अनुभव है। वे उच्च शिक्षित और पीएम नरेंद्र मोदी जी के करीबी और विश्वासपात्र नेता हैं। उत्तर मुम्बई निर्वाचन क्षेत्र की आवाज अब पीएमओ तक तेजी से पहुंचेगी।

बता दें कि आयोजन के दौरान डॉ. प्रशांत रानाडे और उनकी टीम ने डॉक्टर निमेष पी मेहता की परोपकारी और सामाजिक गतिविधियों विशेषकर अंग दान जागरूकता फैलाने के प्रयासों के लिए सम्मानित किया।

इस अवसर पर डॉक्टर हितेंद्र मेहता ने ध्रुव गोयल को अपनी पुस्तिका ‘राइजिंग भारत’ भेंट स्वरूप प्रदान की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here