सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात
सूरत के हीरा बाजार इन दिनों बड़े मुश्किल दौर से गुज़र रहा है , रशिया यूक्रेन युद्द के चलते पहले ही सूरत के हिरा व्यापारियों का बुरा हाल था उसपर बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट ने भी काफी असर किया है और ये सब जैसे कम हो , हिरा व्यापारी लाखो करोड़ो के ठगी और धोखादड़ी का शिकार भी हो रहे है ,
पुलिस से मिली जानकरी के मुताबिक सूरत के हिरा व्यापारी पिछले 7 महीने में 13 करोड़ की ठगी का शिकार हुए है ,ठगी की समस्या का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते है की पिछले साल थड़ी को लेकर हुई 94 शिकायतों की तुलना में इस साल अब तक 96 अर्जी आ चुकी है
ऐसे में सूरत के महिधरपुरा पीआई ने पांच हजार से ज्यादा व्यापारियों को सड़क पर ही इकट्ठा कर उन्हें सतर्क रहने की हिदायत दी ,पुलिस अधिकारी ने सड़क पर ही माइक से घोसना कर व्यापारियों को सूचना दी। साथ ही हीरा व्यापारियों से धोखाधड़ी के आरोपियों का जुलूस निकलकर कर भी व्यापारियों को निर्भय रहने का सन्देश दिया
हिरा व्यपारियो से धोखादड़ी के आरोप में पुलिस ने अब तक अलग अलग मामलो में २७ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन सबके बावजूद हिरा व्यापारियों के लिए सबसे बड़ी मुश्किल ये है की आखिर कार वो किसके साथ व्यवसाय करे और किसके साथ ना करे क्यूंकि धोखादड़ी के ज्यादातर मामले व्यापारिक लेनदेन में ही हो रहे है