” सर्वत्र सर्वोत्तम सुरक्षा …….”
अपने इस बोधवाक्य को सार्थक करते हुए इस बार मुम्बई एन एस जी ( 26 एस. सी. जी. ) ने जो किया है आज सारा शहर इनके जज़्बे को सलाम कर रहा है। बी एम सी फायर ब्रिगेड के लोगों के कंधे से कंधा मिलाकर एन एस जी की मुम्बई यूनिट ने पवई के विशाल हुंडई आटोमोबाइल गैरेज में अचानक लगी आग को बुझाने के लिए वही जज़्बा दिखाया जो मातृभूमि की रक्षा और दुष्टों के सर्वनाश के लिए उनके भीतर जो जज़्बा होता है और ये तिरंगे की शान व मातृभूमि के दीवाने जैसे अपने प्राणों पर खेल जाते हैं।

दरअसल मुम्बई के पवई स्थित हुंडई आटोमोबाइल गैरेज में कल अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई थी। गैरेज में खड़ी अनगिनत कई करोड़ की लक्ज़रीयस गाड़ियां धू-धू कर यूँ जलने लगीं जैसे रुई के गोडाउन में कोई माचिस जलाकर फेंक दे। इस गेरेज के आसपास न सिर्फ अनगिनत विभिन्न शो-रूम हैं बल्कि रिहायशी पॉश इलाका भी है । बड़े-बड़े टॉवरों में हजारों उच्च और उच्च मध्यम दर्जे के शांति प्रिय नागरिक यहां रहते हैं। दावानल की भांति जैसे जंगल की आग पूरे जंगल को अपने लपेटे में ले लेती है , बस कुछ ऐसा ही दृश्य यहां भी बनने की ओर था। किसी ने फोन पर इस अग्निकांड की सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी तो आनन-फानन में बी एम सी फायर ब्रिगेड की गाड़ियां अग्निकांड स्थल पर आ पहुंची। कई फायर टेंडर , एम्बुलेंस के अलावा मुम्बई पुलिस की भी कई गाड़ियों में उच्च अधिकारियों सहित स्टॉफ के लोग वहां आ पहुंचे और अपने कर्तव्य पर डंट गए।

इसी दौरान पवई स्थित एन एस जी ब्लैक कैट कमांडोज़ के 26 एस सी जी के सेकंड इन कमांड कर्नल राजेश कुमार लंगेह को इस भयानक अग्निकांड की सूचना मिली तो मां भारती के इस सच्चे सपूत ने तय कर लिया कि आग बुझाने का काम फायर ब्रिगेड की जिम्मेदारी होती है यह न सोचकर खुद भी अपनी बेस्ट टीम के साथ वहां जाकर इस काम मे मदद करें। फिर हजारों नागरिकों की जान पर बने उस सिचुएशन से उन्हें बाहर निकालने की दृढ़ता के साथ आनन-फानन में अपने ब्लैक कैट जवानों की टीम व अपने संसाधनों के साथ अग्निकांड स्थल पर जा पहुंचे। इस टीम को देख स्थानीय नागरिको को विश्वास हो गया कि अब जल्द ही सब सुरक्षित हो जाएंगे।

आतंकियों को गोलियों से भुनकर यमलोक पहुंचाने वाला ब्लेक कैट कमांडोज़ का ये दस्ता अगले ही पल आग बुझाने व उसे फैलने से रोकने की कोशिशों में जुट गया। कई घंटों की मशक्कत और कई तरह के जोखिम उठाकर अंततः फायर ब्रिगेड व इस एन एस जी टीम ने शतप्रतिशत आग बुझाने व रिहायशी टॉवरों में न पहुंचने देने में सफलता पा ली । करोडों का नुकसान कर अंततः आग बुझ गई थी। शायद ये टीम वहां न पहुंचती तो और भारी जान माल की संभावना थी।

आग बुझते ही इन जवानों के अदम्य साहस और कोशिशों को सलाम करते हुए स्थानीय नागरिकों के मुंह से ” भारत माता की जय ” और ” जयहिंद ” के गगनभेदी नारा गूंज उठा। हाथों में अत्याधुनिक असलहे थामनेवाले हाथों ने फायर फाइटिंग इक्यूपमेंट थामकर पुनः शांतिप्रिय नगरिकों का जीवन सुरक्षित कर दिया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here