आमजन तक पहुँचना चाहिए बजट विचार- सिद्धार्थ कलहँस
आमजन तक पहुँचना चाहिए बजट विचार- सिद्धार्थ कलहँस
लखनऊ. Vidyant हिन्दू पीजी कालेज में केंदीय बजट पर परिचर्चा का आयोजन किया गया. इसमें वरिष्ठ पत्रकार सिद्धार्थ कलहँस ने बतौर मुख्य वक्ता संबोधित किया. इसके पहले प्राचार्य प्रो धर्म कौर ने कहा कि बजट में जनहित पर सर्वोच्च फोकस होना चाहिए. उनकी मूलभूत समस्याओं का समाधान बजट के माध्यम से सुनिश्चित होना चाहिए.
प्रो बिजेंद्र पांडेय ने अतिथियों का स्वागत किया. उन्होने कौटिल्य के विचारों का उल्लेख किया. कहा कि अर्थव्यवस्था धर्म के अनुरूप होनी चाहिए. प्रो ममता भटनागर ने विषय प्रवर्तन किया. उप प्राचार्य प्रो राजीव शुक्ला ने धन्यवाद ज्ञापित किया. कार्यक्रम का संचालन डॉ मनीष श्रीवास्तव ने किया. शिक्षकों की ओर से अध्यक्ष प्रो ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने मुख्य वक्ता को सम्मानित किया.
सिद्धार्थ कलहँस ने कहा बजट को दुरूह विषय बना कर प्रस्तुत करने की सदैव परम्परा रही है. जबकि अर्थिक शब्दावली सरल होनी चाहिए. जिससे
आमज़न उसको समझ सके. क्योंकि बजट समाज के सभी वर्गों के लिए होता है.