लायंस क्लब इंटरनेशनल के लॉयन जोगिंदर सिंह खुराना ने मंडलाधीश द्वितीय हेतु नामांकन किया । इलेक्शन कमेटी के चेयरमैन लॉयन शिवकुमार गुप्ता , एवम कमेटी के अन्य पदाधिकारियो के समक्ष उपस्थित होकर नामांकन किया.
इस अवसर पर लॉयन परमजीत जग्गी ,सतवंत वीर सिंह ,नरेंद्र श्रीवास्तव ,राकेश अग्रवाल, अवनीत सिंह , लॉयन जसपाल सिंह , अमर सहाय ,रोमी,नरेश चंद्र,योगेश दीक्षित, योगेश गोयल सहित बड़ी संख्या में क्लब सदस्य उपस्थित थे. कार्यक्रम की सूचना मंडल के ही लॉयन राजेश श्रीवास्तव द्वारा प्रेषित की गई ।
मंडल ३२१बी १ के सभी लॉयन बंधुओ से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि लायन जोगिंदर सिंह खुराना की विगत पैतीश वर्षो की सेवा को देखते हुए उन्हें अपना पूरा समर्थन दे। यही आम लॉयन की जीत होगी ।